Explore

Search

March 14, 2025 8:49 pm


मंत्री पर आरोप- गुर्जर जाति टारगेट कर तबादले किए : कहा- लिख लो, पायलट बनेंगे CM; कन्हैयालाल का जवाब-जाटों का ट्रांसफर ज्यादा हुआ

Picture of Pankaj Garg

Pankaj Garg

सच्ची निष्पक्ष सटीक व निडर खबरों के लिए हमेशा प्रयासरत नमस्ते राजस्थान

टोंक। विधानसभा चुनाव में मालपुरा (टोंक) से कांग्रेस के बागी और निर्दलीय प्रत्याशी रहे गोपाल गुर्जर का एक वीडियो सामने आया है। वीडियो में वे जलदाय मंत्री कन्हैयालाल चौधरी पर गंभीर आरोप लगा रहे हैं। वीडियो में उन्होंने कहा- मंत्री कन्हैयालाल ने गुर्जर समाज के अफसरों-कर्मचारियों को टारगेट कर तबादले किए। यह भी कहा कि साढ़े 3 साल बाद सचिन पायलट मुख्यमंत्री बनेंगे तब हमारा वक्त आएगा। जलदाय मंत्री ने जवाब में कहा- फैक्ट उठाकर देख लो, मेरे क्षेत्र से जाटों का ट्रांसफर ज्यादा हुआ है। आरोप निराधार हैं।

यह वीडियो 5 फरवरी का है। देवनारायण जयंती पर गोपाल गुर्जर मालपुरा (टोंक) के लावा गांव में भजन संध्या कार्यक्रम में पहुंचे थे। इस दौरान मंच से उन्होंने मंत्री कन्हैयालाल पर ये आरोप लगाए थे। गोपाल गुर्जर ने यह वीडियो 6 फरवरी को अपनी फेसबुक आईडी से शेयर किया था।

मंच से यह बोले गोपाल गुर्जर

गोपाल गुर्जर ने कहा- तू (मंत्री कन्हैया लाल चौधरी) तो मंत्री ही बना है, साढ़े तीन साल और बचे है। फिर सचिन पायलट ही मुख्यमंत्री बनेंगे, लिख कर ले लो। कन्हैया लाल चौधरी ने छोटी-छोटी हरकतें तो जरूर की है, मैं कहना चाहूंगा कि हमारे समाज के कुछ कर्मचारियों को उन्होंने प्रताड़ित किया है।

इसका जवाब जनता अब आने वाले विधान सभा से पहले पंचायत राज के चुनावों में ही दे देगी। मंत्री को ऐसा नहीं करना चाहिए। यह अनीति, अन्याय किया है। पायलट आने वाले समय में मुख्यमंत्री बनेंगे। सोच समझकर अच्छा निर्णय लो, ये छोटी हरकतें करना बंद कर दो, राज आते हैं और जाते हैं।

उन्होंने क्षेत्र के ग्राम विकास अधिकारी बन्ना लाल गुर्जर का उदाहरण देते हुए कहा- यह कैंसर से पीड़ित है, इसका ट्रांसफर कर दिया। यह तो गुर्जर है, यह तो कहीं पर भी नौकरी कर सकते हैं घबराने वाली बात नहीं है । बस यह छोटी हरकतें करना बंद करें, अगर फिर भी करते हो तो यह समाज निपटाना जानता है।

डेढ़ साल तो निकल गया। साढे तीन साल और निकल जाएंगे। फिर पायलट का राज आएगा। आप लोग एकजुट रहें, मजबूत रहें, मैं हमेशा आपके लिए हमेशा खड़ा रहूंगा।

मंत्री बोले- काम के आधार पर ट्रांसफर हुए हैं

जलदाय मंत्री कन्हैयालाल चौधरी से आरोपों को लेकर शनिवार को बात की। उन्होंने कहा- वो (गोपाल गुर्जर) तो कुछ भी बोल-लिख सकता है। गोपाल गुर्जर अगर ये आरोप लगा रहे हैं कि मैंने टारगेट करके गुर्जर समाज के कर्मचारियों के तबादले करवाए हैं तो ये गलत कहा है।

आप पता कर लो मेरे पंचायती राज में LDC सबसे ज्यादा गुर्जर समाज के लोग बाहर से ट्रांसफर होकर मेरे क्षेत्र में आए हैं, जबकि जाट समाज के बाहर ज्यादा गए हैं। मैंने कभी भेदभाव नहीं किया।

कन्हैया लाल के सामने लड़ा था चुनाव, हारे

बता दें कि विधानसभा चुनाव में भाजपा के कन्हैया लाल चौधरी के सामने गोपाल गुर्जर कांग्रेस से बागी होकर निर्दलीय मैदान में उतरे थे। टिकट नहीं मिलने से वे नाराज थे। गोपाल गुर्जर पायलट समर्थक माने जाते हैं। निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर गोपाल गुर्जर को 48 हजार वोट मिले थे।

Author: JITESH PRAJAPAT

Leave a Comment

Ads
Live
Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर