Explore

Search

March 14, 2025 8:55 pm


जयपुर से दो नाबालिग बहनों का किडनैप : मां को छोड़कर पिता को ढूंढने निकलीं, उसके बाद वापस नहीं आईं

Picture of Pankaj Garg

Pankaj Garg

सच्ची निष्पक्ष सटीक व निडर खबरों के लिए हमेशा प्रयासरत नमस्ते राजस्थान

जयपुर। जिले से दो नाबालिग बहनों के किडनैप का मामला सामने आया है। जयपुर रेलवे स्टेशन पर दोनों नाबालिग बहनें अपनी मां के साथ बैठी थी। पिता को ढूंढ़कर लाने की कहकर निकलने पर रहस्यमयी तरीके से गायब हो गई। जीआरपी थाना पुलिस ने दोनों नाबालिग बच्चियों की तलाश में इश्तहार जारी किया है।

एएसआई जगदीश ने बताया- जीआरपी थाना जयपुर पर सरोजनी नगर लखनऊ उत्तर प्रदेश निवासी सबाना (34) ने दो नाबालिग बेटियों की किडनैपिंग का मामला 9 जनवरी को दर्ज करवाया है। उनकी 14 साल की बेटी समरिन उर्फ मन्नन और 6 साल की बेटी अल्फा का किडनैप हुआ है।

शिकायत में बताया- वह पिछले काफी समय से पति हासिम व दोनों नाबालिग बेटियों के साथ जयपुर रेलवे स्टेशन पर खानाबदोश जीवन जी रही है। 18 अक्टूबर 2024 को दोनों नाबालिग बेटियां के साथ वह जयपुर रेलवे स्टेशन पर बैठी थी। काफी देर तक पिता के वापस नहीं लौटने पर मां ढूंढने जाने लगी। नाबालिग बेटियों ने मां को रोककर खुद पिता को ढूंढ़कर लाने की कहा। उसके बाद दोनों नाबालिग बहनें रेलवे स्टेशन से बाहर चली गईं। पिता के लौटकर आने के बाद भी दोनों बच्चियां नहीं लौटी। काफी ढूंढने के बाद भी नाबालिग बेटियों का सुराग नहीं लगा।

CCTV फुटेज में बाहर जाते दिखी

जीआरपी थाना पुलिस ने रेलवे स्टेशन पर लगे CCTV फुटेजों को खंगाला। फुटेज में दोनों बहनें जयपुर रेलवे स्टेशन से बाहर निकलते दिखाई दे रही हैं। इसके बाद दोनों नाबालिग रहस्यमयी तरीके से गायब हो गईं। जीआरपी पुलिस के काफी ढूंढने के बाद भी बच्चियों का पता नहीं चला। जीआरपी पुलिस को शक है कि दोनों नाबालिग बहनों का रेलवे स्टेशन के बाहर से किडनैप हुआ है। इसके चलते पुलिस की ओर से इश्तहार जारी कर मदद मांगी गई है। समरिन उर्फ मन्नन की उम्र 14 साल है। कद करीब 5 फीट, कलर-गौरा, चेहरा-गोल है। दाहिने हाथ की अगूंठे के पास वाली उंगली का नाखून नहीं है। गुम होने के दौरान पिंक कलर का सलवार सूट, पैरों में चप्पल पहनी हुई है।

5 साल की अल्फा का कद करीब 5 फीट है। कलर-गोरा व चेहरा-गोल है। तोतली बोलती है। उसने बुशर्ट व पजामा पहन रखा है। किसी भी प्रकार की सूचना जीआरपी जयपुर थानाधिकारी 0141-2375500, जीआरपी जयपुर सीओ 0141-2375236, जीआरपी कंट्रोल रूम अजमेर- 0145-2429451 व 9530422591 और पुलिस अधीक्षक जीआरपी अजमेर- 0145-2627984 दे सकते हैं।

Author: JITESH PRAJAPAT

Leave a Comment

Ads
Live
Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर