अजमेर। जिले के एक रेडिमेड गारमेंट शोरूम में 15 लाख की चोरी करने वाले आरोपियों ने पूरे गांव को जिमाया। चोरी के लिए भीलवाड़ा के प्रसिद्ध मंदिर में मांगी गई मन्नत को भी उन्होंने पूरा किया। अजमेर पुलिस ने 18 जनवरी को हुई चोरी के तीनों आरोपियों को शुक्रवार (7 फरवरी) को गिरफ्तार किया। मुख्य आरोपी को जयपुर के फागी से व दो अन्य आरोपियों को अजमेर से ही गिरफ्तार किया गया है।
चोरी के 4 दिन पहुंचा था मंदिर
कोतवाली थाने के सीओ रूद्रप्रकाश शर्मा ने बताया कि चोरी का मुख्य आरोपी फागी (जयपुर) का हनुमान रेगर (27) है। उसने चोरी वाले दिन सुबह (18 जनवरी) भीलवाड़ा के प्रसिद्ध मंदिर में मन्नत भी मांगी थी। यदि चोरी में सफल हो गया तो मंदिर में एक लाख रुपए चढ़ाएगा और 50 हजार रुपए से भंडारा करेगा। चोरी के चार दिन बाद मंदिर में गया और मन्नत पूरी की। हनुमान दिसंबर में भी 9 लाख की चोरी के आरोप में जेल में था। जमानत पर बाहर आया था।
एक आरोपी ने पूरे गांव को जिमाया
चोरी के एक और आरोपी महेंद्र (27) ने चोरी के पैसों से अपने गांव टाटोटी (अजमेर) में बेटे के मुंडन का फंक्शन किया। इसमें पूरे तीनों पहले बेलदारी करते थे। पैसों की तंगी और शौक के चलते चोरी की वारदात की है। कोतवाली थाने के सीओ रूद्रप्रकाश शर्मा ने बताया- 19 जनवरी 2025 को फॉयसागर रोड निवासी दुकानदार नवनीत सिंहल ने चोरी का मामला दर्ज करवाया था। उन्होंने बताया था कि पुरानी मंडी में धनलक्ष्मी राजपूती फैशन के नाम से उनकी दुकान है। 18 जनवरी की रात दुकान मंगल कर अपने घर गए थे। अगले दिन सुबह स्टाफ ने फोन कर बताया कि दुकान के ताले टूटे हुए हैं। गल्ले से 15 लाख कैश गायब है।
चेहरा और बाइक के नंबर प्लेट छुपाकर की वारदात
सीओ ने बताया- दुकान के बाहर लगे सीसीटीवी चेक करने पर तीन नकाबपोश बदमाश शटर तोड़ते दिखाई दे रहे थे। बाइक के नंबर नजर आ रहे थे। पुलिस टीम 200 से ज्यादा सीसीटीवी चेक करते हुए झालावाड़ पहुंचीं। आरोपी लगातार अपनी लोकेशन बदल रहे थे। इसके बाद टीम ने कोटा, बूंदी, देवली, टोंक, निवाई, जयपुर में दबिश दी।
चोरी के बाद ही पैसे बांट लिए थे
इसी बीच टीम मुखबिर की सूचना पर फागी (जयपुर) पहुंची और मुख्य आरोपी हनुमान रेगर पुत्र स्वरूप को पकड़ा। उससे पूछताछ के बाद बाकी दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। तीनों ने चोरी की रकम का आपस में बंटवारा कर लिया था। हनुमान के पास करीब 1.50 लाख, कन्हैयालाल से 60 हजार और महेंद्र के कब्जे से 1.97 लाख बरामद किए गए हैं। बाकी राशि को लेकर आरोपियों से पूछताछ की जा रही है।