झुंझूनु। जिले के मलसीसर थाना इलाके के एक सरकारी सरकारी स्कूल में छात्रा से अश्लील हरकत करने के मामले में आरोपी अध्यापक 21 दिन बाद भी गिरफ्तार नहीं कर पाई। इससे ग्रामीणों आक्रोश है। ग्रामीणों ने स्कूल सामने धरना शुरू कर दिया है। आरोपी शिक्षक को गिरफ्तार करने की मांग की गई है। धरने पहुंचे मलसीसर थानाधिकारी को ग्रामीणों ने खूब खरी खोटी सुनाई। जान-बूझकर आरोपी शिक्षक को गिरफ्तार नहीं करने का आरोप लगाया।
मलसीसर उपखंड क्षेत्र के सरकारी स्कूल में छात्रा से अश्लील हरकत का मामला 21 दिन पहले सामने आया था। इसके बाद विभाग ने अध्यापक को निलंबित कर दिया था। ग्रामीणों की मांग है कि आरोपी अध्यापक को बर्खास्त किया जाए और गिरफ्तार किया जाए। इसी मांग को लेकर ग्रामीणों ने विरोध प्रदर्शन किया और धरना शुरू किया।
सूचना पर मौके पर पहुंचे मलसीसर तहसीलदार महेश ओला, सीबीईओ राजेंद्र कुमार व थाना अधिकारी सुखदेव सिंह चारण ने लोगों को समझाया। ग्रामीणों ने पुलिस पर आरोप लगाए कि पुलिस जान-बूझकर आरोपी शिक्षक को गिरफ्तार नहीं कर रही है। शिक्षक को राजनीतिक संरक्षण है। इसलिए पुलिस हाथ नहीं डाल रही है।
इससे पहले भी ग्रामीणों ने अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी को ज्ञापन सौंपा था। इसमें ग्रामीणों ने अध्यापक को बर्खास्त करने की मांग की। साथ ही स्कूल के प्रधानाचार्य व उप प्रधानाचार्य का भी स्थानांतरण करने की मांग रखी, लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई।
ग्रामीण जितेंद्र सिंह ने बताया- आरोपी शिक्षक की राजनीतिक पहुंच होने के कारण प्रशासन की कार्रवाई प्रभावित हो रही है। इसीलिए उसे अभी तक गिरफ्तार नहीं किया गया है। जबकि घटना को 20 दिन हो चुके हैं। राजेंद्र नारनौलिया ने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार नहीं किया जाता, तब तक धरने पर बैठे रहेंगे। दो दिन में गिरफ्तारी नहीं हुई तो विधानसभा का घेराव करेंगे। शिक्षक की राजनीतिक पहुंच है। इसलिए हमारी सुनवाई नहीं हो रही।
थानाधिकारी सुखदेव सिंह ने बताया कि तलाश कर रहे हैं। आरोपी को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।