धौलपुर। जिले में अवैध चंबल बजरी खनन व परिवहन के खिलाफ जारी अभियान के तहत बसईडांग थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए एक वांछित आरोपी को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए आरोपी पर कार्रवाई के दौरान ट्रैक्टर ट्राॅली छोड़कर फरार होने का मामला दर्ज था।
बसई डांग थाना प्रभारी गंभीर सिंह ने बताया कि गत वर्ष बसई डांग थाना क्षेत्र में बजरी की रोकथाम के लिए नाकाबंदी की जा रही थी। इसी दौरान नाकाबंदी को देखकर एक आरोपी सुप्रीम कोर्ट से प्रतिबंधित चंबल बजरी से भरे ट्रैक्टर ट्रॉली को छोड़कर फरार हो गया। जिस मामले में पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि वांछित आरोपी अस्पताल चौराहे के पास खड़ा हैं। जिस सूचना पर थाने से पुलिस टीम को रवाना किया गया। टीम ने कोतवाली क्षेत्र के अस्पताल चौराहे के पास से वांछित आरोपी देवा उर्फ देवेंद्र गुर्जर (28) पुत्र रामप्रकाश निवासी भोलापुरा, थाना बाड़ी सदर जिला धौलपुर को घेराबंदी गिरफ्तार किया है।
थाना प्रभारी ने बताया कि आरोपी के खिलाफ वन्यजीव अधिनियम फॉरेस्ट एक्ट में मामला दर्ज है। जिस मामले को लेकर पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही हैं। पूछताछ के बाद आरोपी को कोर्ट में पेश किया जाएगा।