धौलपुर। जिले की जाटौली ग्राम पंचायत के सलेमपुर गांव के लोगों ने शनिवार को धौलपुर एसडीएम से मुलाकात की। धौलपुर एसडीएम को ज्ञापन देखकर ग्रामीणों ने बताया कि कुछ लोग उनके गांव को जाटौली ग्राम पंचायत से हटवाकर भैंसेना ग्राम पंचायत में जुड़वाना चाह रहे हैं। जिससे ग्रामीणों को परेशानी होगी। ग्रामीणों ने उनके गांव को जाटौली ग्राम पंचायत में रखने की मांग की हैं।
ग्रामीणों द्वारा दिए गए ज्ञापन में बताया गया है कि उनका गाँव सलेमपुर जो कि पहले से ग्राम पंचायत जाटौली में जुड़ा हुआ है। जिस गाँव के लोगों की बिना जानकारी के ग्राम पंचायत भैंसेना का सरपंच उनके गांव सलेमपुर को भैंसेना ग्राम पंचायत में जुड़वाने की कोशिश में लगा हुआ हैं। ग्रामीणों ने बताया कि उनके गाँव का कोई भी व्यक्ति भैंसेना पंचायत ने नहीं जाना चाहता है। ग्रामीणों ने बताया कि उनके गांव को जाटौली से हटाकर भैंसेना में सम्मिलित किया जाता है तो ग्रामीणों को परेशानी का सामना करना पड़ेगा।
एसडीएम को दिए गए ज्ञापन में ग्रामीणों ने उनके गांव सलेमपुर को जाटौली ग्राम पंचायत में यथावत रखने की मांग की गई हैं। जिससे ग्रामीणों को परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा। ज्ञापन देने वालों में बड़ी संख्या में सलेमपुर गांव के लोग मौजूद रहे।