हनुमानगढ़। जिले की टाउन थाना पुलिस ने गश्त के दौरान कार सवार युवक के कब्जे से नशीली टेबलेट व कापा बरामद किया। उसके खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। नशीली टेबलेट बरामदगी पर पुलिस ने औषधि विभाग को सूचना देकर नियमानुसार कार्रवाई की।
पुलिस के अनुसार पुलिस अधीक्षक अरशद अली की ओर से जिले में अवैध मादक पदार्थों, नशा तस्करी, फायर आम्र्स, जुआ, सट्टा, क्रिकेट बुक्की व अवैध धंधों की रोकथाम एवं फरार-वांछित अपराधियों की धरपकड़ के लिए चलाए जा रहे जीरो टोलरेंस अभियान के तहत सभी थाना प्रभारियों एवं जिला विशेष टीम प्रभारी को कार्रवाई के लिए निर्देशित किया गया है।
इसी क्रम में टाउन पुलिस थाना की एसआई ज्योति के नेतृत्व में गठित टीम शुक्रवार देर शाम को गश्त कर रही थी। गश्त के दौरान पुलिस टीम ने रामसरा नारायण बाइपास रोड से दूधवाल कॉलोनी, टाउन की तरफ लिंक रोड पर एक कार रुकवाकर तलाशी ली तो उसमें सवार श्रवण सिंह (28) पुत्र महेन्द्र सिंह जटसिख निवासी वार्ड 23, दूधवाल कॉलोनी, टाउन के कब्जे से धारदार कापा बरामद हुआ। साथ ही आरोपी श्रवण सिंह के पास 19 हजार नशीली टपेन्टाडोल गोलियां मिली। इस पर औषधि नियंत्रण अधिकारी चन्द्रकान्त शर्मा को सूचित कर नियमानुसार कार्रवाई की गई।
पुलिस ने कार जब्त कर श्रवण सिंह के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर अनुसंधान शुरू किया। कार्रवाई करने वाली पुलिस टीम में एसआई ज्योति, हैड कॉन्स्टेबल मुरारीलाल, कॉन्स्टेबल पवन कुमार, महादेव व भीमसैन शामिल रहे।