धौलपुर। जिले की मानव तस्कर निरोधी यूनिट और समाजसेवी संस्था ने निहालगंज थाना क्षेत्र संयुक्त कार्रवाई कर एक नाबालिग बच्चें को बालश्रम से मुक्त कराया है। पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि निहालगंज थाना क्षेत्र में आरएसी लाइन के सामने एक मिठाई की दुकान पर नाबालिग से बाल श्रम कराया जा रहा है। जिस सूचना पर बाल श्रम करते हुए एक बच्चे को मुक्त कराया हैं।
मानव तस्कर निरोधी यूनिट को सूचना मिली थी एक 16 वर्षीय बालक से हाईवे की सर्विस रोड स्थित कैला देवी मिष्ठान भंडार की दुकान पर बाल श्रम कराया जा रहा हैं। जिस सूचना पर यूनिट के हेड कॉन्स्टेबल अजब सिंह और योगेंद्र सिंह कोतवाली पुलिस को लेकर मौके पर पहुंचे। जहां उन्हें दुकान पर बाल श्रम करते हुए बच्चा मिल गया। जिसे डिटेन करने के बाद पुलिस ने उसे बाल कल्याण समिति की समक्ष पेश किया।
मानव तस्करी यूनिट और एक समाजसेवी संस्था के सहयोग से की गई कार्रवाई के बाद मौके से फरार हुए दुकान मालिक के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया हैं। प्राथमिक जांच में सामने आया है कि दुकान मालिक बच्चें से मजदूरी करने के एवज में 100 रूपए प्रतिदिन देता था। मामला दर्ज होने के बाद पुलिस मौके से फरार हुए दुकान मालिक की तलाश कर रही हैं।