धौलपुर। जिले के मनियां थाना क्षेत्र में एक नाबालिग के साथ गैंगरेप का मामला सामने आया हैं। नाबालिग के पिता द्वारा थाने में नामजद आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया हैं। जिसकी जांच सीओ मनियां को सौंपी गई हैं। पीड़िता के पिता द्वारा थाने में दर्ज कराए गए मामले में बताया गया है कि 23 जनवरी को उनकी नाबालिग बेटी अपने गांव से बाजार सामान लेने जा रही थी इसी दौरान गांव के ही तीन लोगों ने उनकी बेटी का मुंह दबाकर अपहरण कर लिया। तीनों आरोपी उसकी नाबालिग बेटी को टेंपो में बिठाकर धौलपुर ले आए। जहां चार दिनों तक तीनों ने मिलकर नाबालिग के साथ गैंगरेप की वारदात को अंजाम दिया। घटना के दौरान आरोपियों ने नाबालिग के वीडियो और फोटो भी बना लिए। जिसके बाद तीनों आरोपियों ने 27 जनवरी को नाबालिग को छोड़ दिया। घटना की बाद से ही नाबालिग डरी सहमी हुई थी।
पीड़िता के पिता ने रिपोर्ट में बताया है कि घटना की जानकारी उनकी बेटी ने उन्हें देरी से दी। जिस वजह से थाने में देरी से नामजद आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया हैं। थाने में मामला दर्ज होने के बाद मामले की जांच को मनियां राजेश शर्मा को दी गई हैं। जो मामले की जांच में जुटे हैं।