Explore

Search

March 15, 2025 7:22 am


चूरू में गैंगस्टर्स पर कड़ी कार्रवाई की तैयारी : ऑपरेशन थंडरबोल्ट के तहत स्पेशल टीम करेगी एक्शन, अपराधियों की डिजिटल ट्रैकिंग करेंगे

Picture of Pankaj Garg

Pankaj Garg

सच्ची निष्पक्ष सटीक व निडर खबरों के लिए हमेशा प्रयासरत नमस्ते राजस्थान

चूरू। चूरू पुलिस ने गैंगस्टर्स और उनके नेटवर्क के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की तैयारी कर ली है। पुलिस मुख्यालय के निर्देश पर ‘ऑपरेशन थंडरबोल्ट’ शुरू किया जा रहा है। इस संबंध में आईपीएस निश्चय प्रसाद ने एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स (AGTF) की बैठक लेकर महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश दिए।

इस विशेष अभियान में 20 चुनिंदा पुलिस अधिकारी और जवान शामिल होंगे। टीम गैंगस्टर्स और उनके सहयोगियों की गहन निगरानी करेगी। अवैध हथियार रखने वालों, मादक पदार्थों की तस्करी और जबरन वसूली करने वालों पर विशेष नजर रखी जाएगी।

ऑपरेशन की खास बात यह है कि इसमें आधुनिक तकनीक का भरपूर इस्तेमाल किया जाएगा। अपराधियों की डिजिटल ट्रैकिंग की जाएगी और साइबर अपराधों से निपटने के लिए एक विशेष यूनिट का गठन किया जाएगा। इंटेलिजेंस नेटवर्क को मजबूत बनाया जाएगा और अंतरराज्यीय अपराधों पर रोक लगाने के लिए अन्य राज्यों की पुलिस से समन्वय स्थापित किया जाएगा।

आईपीएस निश्चय प्रसाद ने स्पष्ट किया कि इस ऑपरेशन का मुख्य उद्देश्य संगठित अपराध को जड़ से खत्म करना और जिले को सुरक्षित बनाना है। नियमित छापेमारी और कड़ी निगरानी के जरिए अपराधियों पर दबाव बनाया जाएगा। पुलिस अब अपराधियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने के लिए पूरी तरह तैयार है।

 

Author: JITESH PRAJAPAT

Leave a Comment

Ads
Live
Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर