पाली। श्री विश्वकर्मा जांगिड़ समाज सेवा समिति के तत्वावधान में सोमवार को विश्वकर्मा जयंती महोत्सव को लेकर शहर में गाजे-बाजे के साथ शोभायात्रा निकाली गई। पूरे रास्ते जोश से लबरेज युवा नाचते-गाते हुए चल रहे थे। शोभायात्रा में शामिल झांकियां शहरवासियों के आकर्षण का केंद्र बनी रही। पूरे रास्ते महिलाएं सिर पर कलश धारण कर मंगल गीत गाते हुए चली। शोभायात्रा विश्वकर्मा मंदिर वीर दुर्गादास नगर से शुरू हुई जो सूरजपोल, सोमनाथ मंदिर, सर्राफा बाजार, गोल निंबड़ा, चुड़ीघर बाजार, प्यारा चौक विश्वकर्मा मंदिर, हवाई बिल्डिंग रोड, सूरजपोल होते हुए वापस विश्वकर्मा मंदिर पहुंच सम्पन्न हुई।
भामाशाहों को किया सम्माानित
उसके बाद वीडी नगर स्थित समाज भवन में सम्मान समारेाह व वार्षिक आमसभा हुई। आमसभा में समाज के विकास के मुद्दां पर चर्चा की गई। जिसमें बालिका शिक्षा को बढावा देने, समाज के आर्थिक रूप से कमजोर प्रतिभावान स्टूडेंट को उच्च शिक्षित करने में मदद करने जैसे मुद्दों पर चर्चा हुई। उसके बाद सम्मान समारोह आयोजित किया गया। जिसमें समाज के भामाशाहों को सम्मानित किया गया। इस दौरान अगले वर्ष 2026 को लेकर महाप्रसादी, अखंड ज्योत, पुष्पाहार, प्रसाद वितरण, प्याऊ भराई सहित अन्य बोलियां समाजबंधुओं ने बोली गई। पूरे कार्यक्रम में बड़ी संख्या में विश्वकर्मा जांगिड़ समाज के लोग शामिल रहे। व्यवस्था में श्री विश्वकर्मा जांगिड़ समाज सेवा समिति पाली के पदाधिकारी जुटे रहे।