बूंदी। राजस्थान के बूंदी जिले में रविवार को एक बड़ी सड़क दुर्घटना होते-होते टल गई। धाकड़ समाज के कोटा में आयोजित अधिवेशन में जा रही बस की नेशनल हाईवे 148डी पर जजावर के पास एक तेज रफ्तार ट्रक से टक्कर हो गई। हादसे में बस में सवार किशन लाल नागर गंभीर रूप से घायल हो गए, जबकि बस में मौजूद 40 से अधिक यात्री बाल-बाल बच गए।
गंभीर रूप से घायल किशन लाल नागर को पहले बूंदी अस्पताल में प्राथमिक उपचार दिया गया। उनकी गंभीर स्थिति को देखते हुए बाद में उन्हें कोटा के अस्पताल में रेफर कर दिया गया। दुर्घटना की सूचना मिलते ही राजस्थान सरकार के ऊर्जा मंत्री हीरालाल नागर तत्काल अस्पताल पहुंचे और घायल के समुचित इलाज के निर्देश दिए।
धाकड़ समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष नरेंद्र नागर, पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष रोडमल नागर, पंचायत समिति प्रधान पदम नागर और धाकड़ युवा संघ के प्रदेश मंत्री मुकेश नागर भी अस्पताल पहुंचे। इससे पहले, कार्यक्रम के संयोजक और ऊर्जा मंत्री हीरालाल नागर ने नैनवां प्रधान से फोन पर घटना की विस्तृत जानकारी ली और घायलों के बेहतर इलाज की व्यवस्था का आश्वासन दिया।