सवाई माधोपुर। जिले के बहरावंडा कला थाना क्षेत्र के क्यारदा कला गांव में स्थित जैन मंदिर में देव मूर्तियों की चोरी होने की घटना घटित हुई थी। जिसके बाद जैन समाज के लोगों में घटना को लेकर रोष व्याप्त है। जैन समाज की ओर चोरों को जल्द गिरफ्तार करने की मांग की है।
जैन समाज के लोगों का कहना है कि घटना को लेकर पदमचंद जैन पुत्र सूरजमल जैन निवासी क्यारदा कलां हाल निवासी महावीर नगर ने बहरावंडा कलां थाने पर रिपोर्ट दर्ज करवाई थी। रिपोर्ट में बताया कि क्यारदा कलां गांव में उनका निजी जैन मंदिर है। जिसकी सफाई व दीपक जलाने के लिए शिवजी माली निवासी क्यारदा को लगा रखा है।
उन्होंने बताया कि 7 फरवरी को करीब 10 बजे शिवजी माली ने फोन करके बताया कि मंदिर में रात के समय किन्हीं अज्ञात चोरों द्वारा 2 मूर्ति की चोरी की गई है। सूचना के बाद पदमचंद जैन सवाई माधोपुर से क्यारदा कलां गांव पहुंचे और मंदिर में देखा तो 2 मूर्ति गायब थी। जिसको लेकर पीड़ित पदमचंद जैन ने बहरावंडा कला थाने पर रिपोर्ट देकर जल्द चोरों को ढूंढने और मूर्तियां बरामद करने की मांग की है।
जैन समाज के वरिष्ठजन प्रकाशचंद जैन, पत्रकार हरक चंद जैन, दीपक कासलीवाल उपाध्यक्ष चमत्कार जैन मंदिर, अमित जैन सहित समाज के लोगों ने पुलिस प्रशासन से जल्द ही चोरी की वारदात का खुलासा करने की मांग की है।