धौलपुर। जिले में अवैध खनन को लेकर पुलिस की कार्रवाई लगातार जारी हैं। धौलपुर जिले के कोतवाली, मनियां और नादनपुर थाना पुलिस ने बजरी और पत्थर खनन पर कार्रवाई करते हुए दो ट्रक एक ट्रेलर और एक हाइड्रा मशीन को जब्त किया हैं। कार्रवाई के दौरान एक आरोपी गिरफ्तार किया हैं, तो वहीं दो जगह से आरोपी भागने में कामयाब हो गए।
अवैध खनन को लेकर कोतवाली थाना क्षेत्र में मध्य प्रदेश बॉर्डर पर स्थित चंबल चेकपोस्ट पुलिस ने सुप्रीम कोर्ट से प्रतिबंधित चंबल बजरी से भरे ट्रक को जब्त किया हैं। सीओ सिटी मुनेश मीणा के नेतृत्व में हुई कार्रवाई के दौरान बजरी लेकर आ रहा ट्रक चालक ट्रक को छोड़कर पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया। बजरी खनन के मामले में दूसरी कार्रवाई करते हुए मनियां थाना पुलिस ने आगरा मुंबई राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 44 पर चंबल बजरी से भरे एक ट्रक को जब्त किया हैं। पुलिस ने मौके से ट्रक चालक को भी गिरफ्तार किया हैं। जिसके खिलाफ वन्य जीव अधिनियम की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया हैं।
बजरी के अलावा पत्थर खनन को लेकर भी कार्रवाई हुई हैं। नादनपुर थाना पुलिस ने पत्थर खनन के मामले में पत्थर के छह ब्लॉक से भरे एक ट्रेलर को जब्त किया हैं। पुलिस के मुताबिक कुछ लोग म्हौरी खनन क्षेत्र से पत्थर की चोरी कर ले जा रहे थे। पुलिस ने मौके से एक हाइड्रा मशीन को भी जब्त किया हैं। जिसकी सहायता से ट्रेलर में पत्थर भरकर ले जाए जा रहे थे। कार्रवाई के दौरान आरोपी भागने में कामयाब हो गए। जहां खनन अधिनियम और चोरी की धारा के तहत मामला दर्ज किया गया हैं।