डूंगरपुर। डूंगरपुर नगर परिषद की ओर से सुभाष नगर और इंदिरा नगर आवासीय क्षेत्र में पीएनजी गैस प्लांट की स्थापना के लिए दी गई एनओसी का स्थानीय निवासियों ने विरोध जताया है। सोमवार को दोनों कॉलोनी के निवासियों ने कलेक्ट्रेट पहुंचकर प्रदर्शन किया और कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा।
कॉलोनीवासियों ने बताया कि गुजरात की एक गैस कंपनी द्वारा उनके रिहायशी इलाके में गैस प्लांट स्थापित किया जा रहा है। उनकी चिंता का मुख्य कारण प्लांट के पास मौजूद 132 केवी की बिजली लाइन है। इसके अलावा प्रस्तावित स्थल के पास जिला अस्पताल और मूक बधिर स्कूल स्थित है।
स्थानीय निवासियों का कहना है कि आवासीय क्षेत्र में गैस प्लांट की स्थापना से जनहानि का गंभीर खतरा उत्पन्न हो सकता है। इससे कॉलोनी के निवासी भय के माहौल में जीने को मजबूर होंगे। उन्होंने कलेक्टर से अपील की है कि गैस प्लांट को आबादी वाले क्षेत्र से दूर स्थापित किया जाए। प्रदर्शन में सुभाष नगर की निवासी मंजुला मेघवाल और रोकी श्रीमाल सहित बड़ी संख्या में स्थानीय निवासी शामिल हुए। उन्होंने नगर परिषद द्वारा जारी की गई एनओसी पर पुनर्विचार की मांग की है।