जयपुर। जिले के नारायण सिंह सर्किल स्थित भट्टारक जी की नसियां के तोतूका भवन में दिगंबर जैन सोशल ग्रुप फेडरेशन राजस्थान रीजन की ओर से दो प्रमुख प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। इंटर स्पोर्ट्स चैंपियनशिप और राष्ट्रीय गायन प्रतियोगिता ‘स्वर सुधा’ में प्रतिभागियों ने अपनी प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन किया।
कार्यक्रम की शुरुआत राष्ट्रीय कार्याध्यक्ष यश कमल अजमेरा ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। कैरम प्रतियोगिता के फाइनल में सतीश बाकलीवाल ने धनु कुमार जैन को बेस्ट ऑफ थ्री में हराकर विजेता का खिताब जीता। वहीं, एकल गायन की राष्ट्र स्तरीय प्रतियोगिता ‘स्वर सुधा’ के रीजनल राउंड ‘वॉयस ऑफ डी जे एस जी’ में प्रसिद्ध संगीत विशेषज्ञ ऊषा और विजय दूधौडिया ने निर्णायक की भूमिका निभाई।
गायन प्रतियोगिता में जयपुर मेन ग्रुप से महेंद्र छाबड़ा विजेता रहे, जबकि सन्मति ग्रुप से मंजू ठोलिया को उपविजेता और समता गोदिका को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ। कार्यक्रम में राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष अतुल बिलाला सहित विभिन्न ग्रुप्स के अध्यक्ष उपस्थित रहे। सभी प्रतिभागियों को ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में बाल कलाकार हेटविक सिंह ने फिल्मी गीतों की प्रस्तुति दी, जबकि मंच संचालन सुनीता गंगवाल और नीरज जैन ने किया।