बाड़मेर। किराए के मकान में रहे एक युवक के फांसी का फंदा लगाकर सुसाइड करने का मामला सामने आया है। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। घटना बाड़मेर रीको थाने के रामनगर मोहल्ले की बीती देर शाम की है। पुलिस ने रात को शव को परिजनों की मौजूदगी में नीचे उतारकर शव हॉस्पिटल की मॉर्च्युरी में शिफ्ट करवाया गया। सोमवार को परिजनों की रिपोर्ट पर मृग दर्ज कर पुलिस ने पूरे मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है।
पुलिस के अनुसार रतासर गांव निवासी देवाराम (27) राजूराम रामगनर मोहल्ले में किराए के मकान में रहता था। राजूराम ट्रक ड्राइवर है। रविवार देर शाम को किराए के मकान में फांसी का फंदा लगाकर सुसाइड कर लिया। जब आसपास के लोगों ने उसे बुलाने के लिए गए थे। अंदर से कोई आवाज नहीं आई। तब पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर देखा तो उसका शव फंदे से लटका हुआ था। परिजनों को बुलाया गया। उनकी मौजूदगी में रात को शव हॉस्पिटल की मॉर्च्युरी में शिफ्ट करवाया गया।
रीको थानाधिकारी मनोज कुमार ने बताया – सोमवार को मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया। परिजनों की रिपोर्ट पर मृग दर्ज कर ली है। वहीं जांच की जा रही है कि सुसाइड करने के पीछे क्या वजह रही है। युवक शादीशुदा है। इसके दो बच्चे है। वहीं ड्राइवरिंग का काम करता था।