सवाई माधोपुर। जिले में मंगलवार को जुवाड़ गांव के ग्रामीणों ने कलेक्ट्रेट का घेराव कर लिया। ग्रामीणों ने गांव में अतिक्रमण हटाने की मांग को लेकर कलेक्ट्रेट पर विरोध-प्रदर्शन किया। सरपंच रामजीलाल अखंड के नेतृत्व में यह प्रदर्शन किया गया। इसके बाद जिला कलेक्टर शुभम चौधरी को ज्ञापन सौंपा।
कलेक्टर से पहले भी की थी शिकायत
ज्ञापन में ग्रामीणों ने बताया कि वे जुवाड़, श्योपुरा, गांधीनगर, जीनापुर का टापरा, अखंड की ढाणी के निवासी हैं। जिसका एकमात्र रास्ता जुवाड़ से होकर जाता है। इस रास्ते पर कई लोगों ने चबूतरे बनाकर अतिक्रमण कर रखा है। जिससे यहां से निकलने वाहनों का आवागमन प्रभावित हो रहा है। जिसकी शिकायत 6 फरवरी को सरपंच ने जिला कलेक्टर से की थी। इस पर कलेक्टर ने संज्ञान लेते हुए प्रशासन को कार्रवाई के निर्देश दिए थे।
कार्रवाई के दौरान हुआ था पथराव
इसी कड़ी में सोमवार को प्रशासन की ओर अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई की थी। कार्रवाई के दौरान कुछ लोगों ने हल्का पटवारी की टीम पर पथराव किया था। विवाद बढ़ने के चलते अतिक्रमण नहीं हटाया जा सका था। ऐसे में ग्रामीणों ने कलेक्टर से अतिक्रमण हटाने की मांग की है। वहीं मामले को लेकर जुवाड़ गांव के दूसरे पक्ष की ओर से सोमवार को कलेक्टर को ज्ञापन देकर रंजिश के चलते सरपंच पर उनके पक्के मकान तुड़वाने का आरोप लगाया था और अतिक्रमण के नाम पर की जा रही कार्रवाई रुकवाने की मांग की थी।