धौलपुर। सुप्रीम कोर्ट से प्रतिबंधित चंबल बजरी पर कार्रवाई करने गई कौलारी पुलिस पर बजरी से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली पर सवार माफिया ने हमला कर दिया। जानलेवा हमले के दौरान पुलिस ने आधा दर्जन से अधिक गांव में ट्रैक्टर-ट्रॉली का पीछा किया, जिसके बाद आरोपी ट्रैक्टर-ट्रॉली को नदी में छोड़कर फरार हो गए।
घटना को लेकर थाने में मामला दर्ज कराया गया है। रिपोर्ट में बताया कि थाने की पुलिस अवैध गतिविधियों की रोकथाम के लिए नाकाबंदी कर रही थी। इसी दौरान चितौरा गांव के पास बजरी से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली आती हुई दिखाई दी, जिसे रोकने का इशारा करने पर ट्रैक्टर-ट्रॉली चला रहे आरोपी ने कॉन्स्टेबल के ऊपर ट्रैक्टर चढ़ाने की कोशिश की। इसके बाद ट्रैक्टर-ट्रॉली लेकर आरोपी एक के बाद एक आधा दर्जन गांवों के चक्कर लगाने लगे, जिसका पीछा कर रही पुलिस पर ट्रैक्टर-ट्रॉली में सवार आरोपी ने अवैध हथियार से फायरिंग की।
पुलिस के लगातार पीछा करने के बाद आरोपी बजरी से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली को पार्वती नदी में छोड़कर भागने में कामयाब हो गए। पीछा कर रही पुलिस ने नदी से बड़ी मुश्किल से ट्रैक्टर-ट्रॉली को बाहर निकाल कर जब्त कर लिया है। घटना को लेकर पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की खोज शुरू कर दी है।