धौलपुर। जिले की आंगई थाना पुलिस ने अवैध खनन और अवैध हथियार को लेकर दो अलग-अलग कार्रवाई की हैं। पुलिस ने अवैध हथियार के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। वहीं, अवैध खनन के मामले में पत्थर से भरी एक ट्रैक्टर-ट्रॉली को जब्त किया है।
कार्रवाई को लेकर आंगई थाना प्रभारी संतोष शर्मा ने बताया कि क्षेत्र में अवैध गतिविधियों को रोकने के लिए एसपी सुमित मेहरड़ा के निर्देशन में अभियान चलाया जा रहा है। अभियान के तहत अवैध हथियार की सूचना पर पुलिस ने कछपुरा रोड से एक युवक शीशराम (25) पुत्र रोशन सिंह निवासी बिरजा थाना आंगई को 315 बोर के देसी कट्टा और 2 जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है। आरोपी के खिलाफ आर्म्स एक्ट में मामला दर्ज किया गया है।
पुलिस ने दूसरी कार्रवाई अवैध खनन को लेकर की है। थाने की पुलिस ने अवैध खनन के मामले में मुंडपुरा मोड़ के पास नाकाबंदी के दौरान पत्थर से भरी एक ट्रैक्टर-ट्रॉली को जब्त किया है। नाकाबंदी के दौरान ट्रैक्टर-ट्रॉली लेकर आ रहा आरोपी पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया। जिसको लेकर पुलिस ने वन अधिनियम की धाराओं के तहत मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।