जालोर। जसवंतपुरा थाना क्षेत्र के पावटी गांव में रविवार की देर रात को उत्तर प्रदेश निवासी एक युवक ने पेड़ से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। सूचना पर पुलिस पहुंची और शव को उतार कर जसवंतपुरा के सरकारी हॉस्पिटल में पोस्टमॉर्टम करवार कर परिजनों को सौंप दिया।
पुलिस थाने के रीडर राम निवास ने बताया- जसवंतपुरा थाना क्षेत्र में पावटी गांव में जालोर और सिरोही की सीमा पर ईट के भट्टों पर काम कर रहे उत्तरप्रदेश के बदायूं जिले के उसावा थाना क्षेत्र निवासी जयवीर(25) पुत्र चंद्रपाल कोरी ने रविवार की देर रात ईट भट्टे से करीब 500 मीटर दूरी पर एक पेड़ से रस्सी बांध फंदा लगा लिया।
सूचना पर पहुंची जसवंतपुरा पुलिस ने शव को अस्पताल की मॉर्च्युरी में रखवाया और मेडिकल टीम से पोस्टमॉर्टम कर परिजनों को सौंप दिया। वही मृतक के भाई धमेंद्र पुत्र चंद्रपाल की रिपोर्ट पर मर्ग दर्ज कर जांच शुरू की। पुलिस के अनुसार- युवक उसकी मां, भाई और पत्नी सहित पूरे परिवार के साथ करीब 6 माह से अमर उल हसन के ईट भट्टे पर ही काम करता था।