पाली। जिला पुलिस ने ड्रग्स तस्करी के मामले में वांटेड ड्रग्स तस्कर और सप्लायर को करीब 15 दिन की मशक्कत के बाद आखिरकार पकड़ने में कामयाबी हासिल की। दोनों को पुलिस प्रतापगढ़ से दस्तयाब कर लाई। प्रारंभिक जांच में सामने आया कि आरोपियों का प्रदेश में मेवाड़ से लेकर मारवाड़ तक में नेटवर्क फैला हुआ है। इसको लेकर पुलिस पड़ताल में जुटी है।
सदर थाना SHO सहदेव चौधरी ने बताया कि 29 जनवरी को सोनाईमांझी टॉल प्लाजा पर मेवाड़ा से मारवाड़ लाई जा रही 561 ग्राम एमडीएमए ड्रग्स सहित एक ड्रग्स सप्लायर को गिरफ्तार कर मामला दर्ज किया था। उससे मिली जानकारी के अनुसार मामले में वांछित ड्रग्स तस्कर व सप्लायर को पकड़ने के लिए टीम गठित की। जो आरोपियों की तलाश में उदयपुर, चित्तौड़गढ़, निम्बाहेड़ा, प्रतापगढृ में कई दिनों तक घूमती रही।
आखिरकार आरोपियों के प्रतापगढ़ में छुपे होने की सूचना पर टीम प्रतापगढ़ पहुंची। जहां से 27 साल के ड्रग्स तस्कर अजरूदीन पुत्र शमशेर खान पठान निवासी मुसलमानों का बास कोठड़ी प्रतापगढ और 25 वर्षीय सप्लायर दिलीप पुत्र मांगीलाल कीरनिवासी कोठड़ी प्रतापगढ को दस्तयाब कर पाली लाए। प्रारंभिक पूछताछ में सामने आया कि आरोपियों ने मेवाड़ से लेकर मारवाड़ तक नशे का कारोबार फैला रखा है। इसको लेकर उनसे पूछताछ की जा रही है। मामले में शामिल गिरोह के अन्य लोगों को भी गिरफ्तार करने की कार्रवाई की जाएगी।
इस टीम ने पकड़ा आरोपियों को
एसपी चूनाराम जाट ने बताया कि सदर थाने की ओर से गठित टीम में शामिल उपनिरीक्षक ओमप्रकाश, कॉन्स्टेबल सुरेश, महिपाल, रमेश, पुखराज, लक्ष्मण सिह और साइबर सेल के कॉन्स्टेबल जोगेन्द्र ने आरोपियों को पकड़ने में अहम भूमिका निभाई।