Explore

Search

August 5, 2025 6:53 pm


धोलकिया में 3.15 एक्स्ट्रा, कारटिया में 25KVA का पावर ट्रांसफार्मर : एसडीएम ने बटन दबाकर किया शुरू, किसानों और कंज्यूमर को मिलेगा फायदा

Picture of Pankaj Garg

Pankaj Garg

सच्ची निष्पक्ष सटीक व निडर खबरों के लिए हमेशा प्रयासरत नमस्ते राजस्थान

बाड़मेर। जिले के सेड़वा उपखंड के धोलकिया में लाइट कटौती और बार-बार ट्रिपिंग से परेशान किसानों और कंज्यूमर के लिए एक्स्ट्रा पावर ट्रांसफॉर्मर लगाया गया। ट्रांसफॉर्मर पर केपिसिटी बढ़ाकर 3.15 एमवीए एक्स्ट्रा की गई है। इससे धोलकिया, पाबूबेरी, कारटिया, बांधनिया, हनुमानपुरा और देवपुरा गांवों के साथ-साथ आसपास के इलाकों में बिना ट्रिपिंग के लाइट आपूर्ति मिल पाएगी। इसके अलावा ग्राम कारटिया में 25 केवीए का ट्रांसफार्मर लगाया गया है। इससे पूरी आबादी को लाइट सप्लाई नियमित मिल पाएगी।

एसडीओ सेड़वा बद्रीनारायण विश्नोई ने डिस्कॉम सेड़वा की तकनीकी टीम की मौजूदगी में मंगलवार शाम को स्विच ऑन कर शुभारंभ किया। धोलकिया में स्थापित 3.15 एमवीए के एक्स्ट्रा पॉवर ट्रांसफार्मर के चार्ज होने से किसानों और कंज्यूमर को फायदा मिलेगा। इससे उपखण्ड के धोलकिया, पाबूबेरी, कारटिया, बांधनिया, हनुमानपुरा और देवपुरा गांवों को बिना ट्रिपिंग लाइट सप्लाई मिलेगी।

इस अवसर पर सहायक अभियंता डिस्कॉम सेड़वा घनश्याम, एफआरटी सुपरवाइजर गोविंदराम विश्नोई ,जोगराजसिंह, प्रकाशसिंह, देवाराम, हनुमान विश्नोई, चेनाराम चौधरी,अमरसिंह और लाइनमेन राजेश तकनीकी दल के सदस्य और ग्रामीण उपस्थित रहे ।

विश्नोई ने बताया- डिस्कॉम टीम सेड़वा ने ग्राम कारटिया में 25 केवीए का ट्रांसफार्मर स्थापित होने से ग्राम कारटिया की पूरी आबादी को लाइट सप्लाई शुरू हो गई है। इससे पूरे इलाके में नियमित लाइट मिल पाएगी। एसडीओ विश्नोई ने बुधवार शाम तक बुरहान का तला में एक्स्ट्रा पॉवर ट्रांसफार्मर को चार्ज करने के निर्देश सहायक अभियंता डिस्कॉम सेड़वा को दिए।

 

Author: JITESH PRAJAPAT

Leave a Comment

Ads
Live
Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर