दौसा। जिले के सलेमपुर थाना क्षेत्र में एटीएम लूट का मामला सामने आया है। यहां खेड़ला बुजुर्ग गांव स्थित बैंक एटीएम को बीती रात अज्ञात बदमाश उखाड़कर ले गए। लूट की वारदात को अंजाम देने से पहले बदमाशों ने सीसीटीवी कैमरों पर कालिख पोत दी, जिसके बाद एटीएम मशीन को उखाड़कर ले गए। वारदात की किसी को भनक तक नहीं लगी। ऐसे में बैंक ऑफ बड़ौदा के मुंबई स्थित कंट्रोल रूम के मॉनिटरिंग सिस्टम में एटीएम में गड़बड़ी पकड़े जाने के बाद स्थानीय थाना पुलिस को सूचना दी गई। इसके बाद थाना इंचार्ज हरेंद्र सिंह ने मय जाप्ते के मौके पर पहुंच घटनास्थल का मुआयना कर जुटाए।
एटीएम लूट का पूरा घटनाक्रम खेड़ला बुजुर्ग गांव के आबादी क्षेत्र में भुसावर रोड स्थित बैंक के पास हुआ। जहां देर रात हुई वारदात का आसपास रहने वाले लोगों को भी पता नहीं चला। पुलिस को मौके पर टूटे हुए ग्लास पड़े मिले और पिकअप जैसे वाहन की आवाजाही के निशान मिले हैं।
बदमाशों द्वारा उखाड़कर ले जाए गए एटीएम में कितना कैश भरा हुआ था, फिलहाल इसकी जानकारी नहीं मिली है। बैंक मैनेजर के पहुंचने के बाद कैश के संबंध में स्थिति स्पष्ट हो सकेगी। वहीं ग्रामीणों ने बताया कि करीब एक साल पूर्व भी बदमाशों ने एटीएम लूट का प्रयास किया था लेकिन उस वक्त सफलता नहीं मिली थी। ऐसे में बदमाशों की तलाश के लिए समेलपुर थाना पुलिस भुसावर रोड और हिंडौन रोड से सीसीटीवी फुटेज व अन्य तकनीकी संसाधनों से साक्ष्य जुटाकर दबिश में जुटी है कि वारदात को अंजाम देने के बाद बदमाश किस ओर फरार हुए हैं।