धौलपुर। जिले की सदर और सैंपऊ थाना पुलिस ने अवैध हथियारों को लेकर अलग-अलग कार्रवाई की है दोनों ही थानों की पुलिस ने अलग-अलग जगह से अवैध हथियार के साथ खड़े दो युवकों को गिरफ्तार किया हैं। जिनके पास से दो 315 बोर के देसी कट्टा बरामद किए गए हैं।
पहली कार्रवाई को लेकर सैंपऊ थाना प्रभारी वीरेंद्र मीणा ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि नगला दानी मोड़ के पास एक युवक अवैध हथियार के साथ खड़ा हुआ हैं। जिस सूचना पर हेड कॉन्स्टेबल मोहन के नेतृत्व में एक टीम का गठन कर मौके पर भेजी गई। जहां मुखबिर द्वारा बताए गए होली के आधार पर खड़े युवक को पुलिस ने पकड़ लिया। जिसकी तलाशी में पुलिस को 315 बोर का देसी कट्टा मिला हैं। अवैध हथियार के साथ मिले युवक ने अपना नाम रंजेश (34) पुत्र साहब सिंह ठाकुर निवासी घड़ी चटोला बताया। जिसके खिलाफ आर्म्स एक्ट में मामला दर्ज किया गया हैं।
अवैध हथियार के खिलाफ दूसरी कार्रवाई को लेकर सदर थाना प्रभारी भीम सिंह ने बताया कि रीको क्षेत्र में एक युवक के हथियार के साथ खड़े होने की सूचना मिली थी। जिस सूचना पर हेड कॉन्स्टेबल दिनेश को मौके पर भेजा गया। जहां से पुलिस ने 315 बोर के देसी कट्टा के साथ माताचरण (26) पुत्र मलखान सिंह निवासी लागरी का पूरा को गिरफ्तार कर लिया।
दोनों ही मामलों में पुलिस ने हथियार के साथ पकड़े गए युवकों से पूछताछ शुरू कर दी है। जिसके बाद उन्हें कोर्ट में पेश किया जाएगा।