झालावाड़। अल्पसंख्यक वित्त एवं विकास सहकारी निगम लिमिटेड ने शिक्षा और लघु व्यवसाय के लिए ऋण योजना की घोषणा की है। जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी बलवीर सिंह गुर्जर के अनुसार, इच्छुक आवेदक 20 फरवरी, 2025 तक विभागीय वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
वर्ष 2024-25 के लिए व्यवसायिक ऋण में कौशल प्रशिक्षण, आईटीआई, शिल्पकार और हथकरघा में अनुभवी आवेदकों को विशेष प्राथमिकता दी जाएगी। आवेदन के लिए आवश्यक दस्तावेजों में अल्पसंख्यक प्रमाण पत्र, वार्षिक आय प्रमाण पत्र, पैन कार्ड, आधार कार्ड और प्रोजेक्ट रिपोर्ट शामिल हैं। इसके अतिरिक्त, गारंटर के दस्तावेज भी जरूरी हैं।
शिक्षा ऋण के इच्छुक आवेदकों को अपने सभी शैक्षणिक प्रमाण पत्र और जमा की गई फीस की रसीदें भी अपलोड करनी होंगी। यह योजना अल्पसंख्यक समुदाय के आर्थिक विकास और शैक्षिक उन्नति के लिए एक महत्वपूर्ण अवसर प्रदान करती है।