बांसवाड़ा। शहर से जयपुर रोड स्थित रिक्को इंडस्ट्रियल एरिया में स्थित पटाखा गोदाम में गुरुवार दोपहर सवा 2 बजे अचानक आग लग गई। आग लगते ही पटाखों की इतनी तेज ब्लास्टिंग आवाज से आसपास से सैकड़ों की संख्या में लोग मौके पर पहुंच गए। कोतवाली पुलिस से भी जाब्ता पहुंचा और फायर ब्रिगेड से भी लगातार दमकल एक एक बाद एक पहुंची लेकिन अब तक नियंत्रण नहीं किया जा सका है। अब तक 9 फायर ब्रिगेड की गाड़ी आग बुझाने की कोशिश कर चुकी है लेकिन काबू नहीं पाया जा सका।