उदयपुर। जिले के मादड़ी रोड पर गुरुवार दोपहर को एक तेज रफ्तार ऑडी कार अचानक अनियंत्रित होकर नाले में गिर गई। सड़क से करीब 7 गहराई पर बने नाले में पानी भरा था जिसमें कार बुरी तरह फंस गई। राहगीरों की मदद से मुश्किल से चालक को कार से सुरक्षित बाहर निकाला गया और हॉस्पिटल पहुंचाया। हालांकि चालक को मामूली चोट लगी है। जानकारी अनुसार कार ठोकर चौराहा से मादड़ी की तरफ जा रही थी।
कार की रफ्तार तेज थी। अचाकन बेकाबू होकर नाले में गिर गई। कार के एयर बैग खुल गए। कार गिरने की आवाज से आसपास राहगीर सहम गए। मौके पर लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई। करीब 20 मिनट तक चालक कार के अंदर नाले में फंसा रहा।
ऐसे में कुछ लोग नीचे उतरे और कार का गेट खोलकर चालक को सुरक्षित बाहर निकाला। बताया जा रहा है कि कार पर नंबर प्लेट नहीं था। कुछ दिन पहले ही कार खरीदी थी। इधर, सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और क्रेन की मदद से कार को बाहर निकालने के प्रयास जारी है।