इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य पर्यावरण के प्रति जागरूकता लाना तथा वृक्षा रोपण को बढावा देना हैं
बाड़मेर। बाड़मेर दौरे के दौरान पुलिस हाउसिंग एडीजी विनीता ठाकुर के हाथों पहला पौधा लगाकर इस कार्यक्रम की शुरुआत की गई, इस अवसर पर ठाकुर ने कहा कि वर्तमान परिस्थितयों को देखते हुए पर्यावरण के प्रति सजग होना बहुत जरुरी हैं हालांकि राष्ट्रिय और अन्तराष्ट्रीय संस्थाएं पर्यावरण को लेकर निरंतर काम कर रही हैं, लेकिन बड़े बदलाव के लिए प्रति व्यक्ति का हस्तक्षेप बहुत जरुरी हैं।
बाड़मेर पुलिस अधीक्षक नरेंद्र सिंह मीणा ने भी अपने हाथों से पौधा लगाकर इस मुहीम को आगे बढाया तथा पर्यावरण में वृक्षों के महत्व को बताते हुएं कहा कि यह पहल न सिर्फ पर्यावरण संरक्षण की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है, बल्कि सामुदायिक सहभागिता और जागरूकता बढ़ाने का भी शानदार माध्यम है। धारा संस्थान और पेट्रोफेस के सहयोग से पुलिस लाइन में किया गया यह पौधारोपण अभियान आने वाली पीढ़ियों के लिए एक हरा-भरा और स्वच्छ वातावरण सुनिश्चित करने में मदद करेगा।
एएसपी जस्साराम बोस और डीएसपी रमेश शर्मा अन्य साथियों को भी वृक्षा रोपण के लिए आग्रह किया।
धारा संस्थान और पेट्रोफेक के संयुक्त प्रयासों से इस मुहीम के अंतर्गत भिन्न भिन्न प्रकार के छायादार और फलदार 2000 पौधों को लगाया जा रहा हैं। इस अवसर पर ठाकुर ने धारा संस्थान, पेट्रोफेक और स्थानीय पुलिस प्रशासन के इस प्रकार के प्रयासों की सराहना करते हुए, इस मुहीम को आगे बढ़ाने का आग्रह किया। सदर थाना अधिकारी सत्यप्रकाश, आर.आई. पुलिसलाइन सुमेर सिंह, विसना राम, सीईओ एससीएसटीसेल अरविन्द जांगिड, धारा संस्थान से दलपत चौधरी, प्रकाश सिंह, काना राम आदि भी उपस्थित रहे
यह एक बेहतरीन पहल है! पर्यावरण संरक्षण के लिए पौधारोपण बेहद जरूरी है, खासकर जब इसे पुलिस लाइन जैसी जगहों पर किया जाए, जहाँ हरियाली बढ़ाने से न केवल पर्यावरण को लाभ होगा बल्कि वहां रहने और काम करने वालों को भी ताज़ी हवा और बेहतर वातावरण मिलेगा।