सिरोही। जिले के पिंडवाड़ा में गुरुवार को मालगाड़ी की चपेट में आने से एक बुजुर्ग की दर्दनाक मौत हो गई। हादसा पिंडवाड़ा रेलवे स्टेशन से करीब 4 किलोमीटर दूर अजारी फाटक के पास हुआ। मृतक के पास कोई दस्तावेज नहीं मिलने से उसकी पहचान नहीं हो पाई है। शव को पिंडवाड़ा सरकारी अस्पताल की मॉर्च्युरी में रखवाया गया है।
हादसे की सूचना मिलते ही पिंडवाड़ा पुलिस टीम तत्काल मौके पर पहुंची। पुलिस ने घटनास्थल के आसपास मौजूद लोगों से पूछताछ की, लेकिन मृतक की पहचान या घटना के संबंध में कोई महत्वपूर्ण जानकारी नहीं मिल सकी। यह भी पता नहीं चल सका कि वृद्ध व्यक्ति किस दिशा से आया था और कहां जा रहा था। साथ ही यह भी स्पष्ट नहीं हो सका कि वह अकेला था या उसके साथ कोई और भी था।
पुलिस ने मौका मुआयना करने के बाद शव को पिंडवाड़ा सरकारी अस्पताल की मॉर्च्युरी में भिजवा दिया है। मृतक की पहचान के लिए पुलिस सोशल मीडिया का सहारा ले रही है। गुरुवार की देर शाम तक शव की पहचान नहीं हो पाई थी। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।