बाड़मेर। बालोतरा जिले की सिवाना पुलिस ने नाबालिग के साथ पॉक्सो मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। घटना एक सप्ताह पहले की है। घटना के बाद से आरोपी फरार हो गया था। पुलिस ने आरोपी कोर्ट में पेश किया। वहां से उसे जेल भेज दिया।
पुलिस के अनुसार नाबालिग के परिजनों ने 5 फरवरी 2025 को सिवाना थाने में रिपोर्ट दी थी। इसमें नाबालिग के साथ छेड़छाड़ सहित पॉक्सो व गाली गलौच करने की रिपोर्ट दी थी। पुलिस ने बीएनएस की धाराओं, पॉक्सो सहित एससी-एसटी धाराओं में मामला दर्ज किया था।
आरोपी घटना के बाद से फरार हो गया। सिवाना डीएसपी की ओर से जांच शुरू की गई।
एसपी हरि शंकर ने बताया- मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस टीम बनाई गई। टीम ने सूचना के आधार पर संभावित ठिकानों पर दबिशें दी गई। इस दौरान तकनीकी और परंपरागत पुलिसिंग से आरोपी वाजिद अली पुत्र हसन खान निवासी मेला मैदान के पास सिवाना को डिटेन किया गया।
पूछताछ व जांच पड़ताल के बाद उसे गिरफ्तार किया गया। पूछताछ के बाद आरोपी को कोर्ट में पेश किया गया। वहां से उसे जेल भेज दिया गया। आरोपी सिवाना डिप्टी ऑफिस के टॉप-10 आरोपियों में शामिल है। गिरफ्तार करने में कॉन्स्टेबल अशोक कुमार, मुनेश कुमार शामिल रहे।