Explore

Search

March 15, 2025 3:20 am


जालोर महोत्सव का आयोजन 15 से : जिला कलेक्टर ने आयोजन स्थल का किया निरीक्षण, सुरक्षा व्यवस्था को लेकर दिए आवश्यक निर्देश

Picture of Pankaj Garg

Pankaj Garg

सच्ची निष्पक्ष सटीक व निडर खबरों के लिए हमेशा प्रयासरत नमस्ते राजस्थान

जालोर पर्यटन विभाग, जिला प्रशासन व जालोर विकास समिति के संयुक्त तत्वावधान में 15 से 17 फरवरी तक जालोर के आहोर रोड पर स्थित शाह गेनाजी पूजांजी स्टेडियम में जालोर महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है जिसको लेकर गुरुवार को जालोर जिला कलेक्टर डॉ. प्रदीप के. गवांडे व एडीएम राजेश मेवाड़ा ने निरीक्षण कर सुरक्षा व्यवस्था को लेकर आवश्यक निर्देश दिए।

जालोर महोत्सव समन्वयक रतन सुथार ने बताया कि जालोर महोत्सव को लेकर स्टेडियम प्रांगण में तीन दिन तक विभिन्न सांस्कृतिक, खेलकूद व सामाजिक कार्यक्रमों का आयोजन होंगे। जिसको लेकर स्टेडियम मैदान में विभिन्न तैयारियां की जा रही है। आमजन के मनोरंजन के लिए करीब 200 दुकानें व फास्टफूड की दुकानें लगाई जा रही हैं तथा बच्चों व युवाओं के मनोरंजन के लिए छोटे व बड़े झूले लगाए जा रहे हैं।

इसको लेकर जिला कलेक्टर डॉ. प्रदीप के गवांडे व एडीएम राजेश मेवाड़ा मोहन पाराशर ने आयोजन स्थल स्टेडियम का निरीक्षण किया। कलेक्टर ने दुकान के ऊपर लाइट व डेकोरेशन को लेकर की जा रही वायरिंग, फास्टफूड और नाश्ते की दुकान पर लगने गैस भटियों को लेकर सुरक्षा व्यवस्था के इंतजाम करने निर्देश दिए। वहीं एडीएम ने मेडिकल कक्ष के साथ मेडिकल टीम की मेले में व्यवस्था करने के निर्देश दिए।

इस दौरान मोहन पाराशर, जालोर महोत्सव समन्वयक रतन सुथार, हितेश प्रजापत, अर्जुन सिंह देलदरी, कानाराम परमार, नारायण लाल भट्ट, नितिन सोलंकी, महेश भट्ट, रितु टांक व इमरान खान सहित कई पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Author: JITESH PRAJAPAT

Leave a Comment

Ads
Live
Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर