झालावाड़। जिले में भील समाज ने गुरुवार को सारोला थाने पर जोरदार प्रदर्शन किया। यह प्रदर्शन अकावद गांव में 3 फरवरी को हुई लेखराज भील की कथित हत्या के मामले में पुलिस की निष्क्रियता के खिलाफ था। लेखराज का शव महावीर जाट के खेत में स्थित कुएं से बरामद हुआ था।
मृतक के परिजनों ने गुलाब चंद जाट, उनके बेटे दिलखुश और विशाल, तथा केसरीलाल के पुत्र पप्पूलाल जाट पर हत्या की आशंका जताई है। आरोप है कि इन्हीं लोगों ने लेखराज के रिश्तेदार मौजीराम पर जानलेवा हमला किया और भील समाज के लोगों पर लगातार हमले कर रहे हैं।
प्रदर्शन से पहले भील समाज के लोग बालापुरा हनुमान मंदिर पर एकत्र हुए। वहां से थाने पहुंचकर एडिशनल एसपी विजय कुमार को ज्ञापन सौंपा। समाज ने चेतावनी दी है कि अगर 5 दिन के भीतर कार्रवाई नहीं हुई तो उग्र आंदोलन किया जाएगा।
प्रदर्शन में जिलाध्यक्ष अरविंद भील, पूर्व जिलाध्यक्ष रामकिशन भील, पूर्व जनपद लालचंद भील समेत भील समाज के कई प्रमुख नेता और कार्यकर्ता शामिल थे। समाज के लोगों का कहना है कि पुलिस की निष्क्रियता से आरोपियों के हौसले बुलंद हैं और वे लगातार भील समाज के लोगों को निशाना बना रहे हैं।