Explore

Search

March 14, 2025 6:00 pm


सरकारी विभागों पर 24.46 करोड़ बकाया : बिजली बिल बकाया का संकट, नगर निकायों पर सबसे ज्यादा 16.38 करोड़ की देनदारी

Picture of Pankaj Garg

Pankaj Garg

सच्ची निष्पक्ष सटीक व निडर खबरों के लिए हमेशा प्रयासरत नमस्ते राजस्थान

धौलपुर। जिले में विद्युत निगम को सरकारी और गैर-सरकारी क्षेत्र से कुल 306.96 करोड़ रुपए की वसूली करनी है। निजी क्षेत्र में 230 करोड़ रुपए बकाया हैं, जबकि सरकारी विभागों पर जनवरी तक 24.46 करोड़ रुपए की बकाया राशि है।

विद्युत निगम के अधीक्षण अभियंता आरके वर्मा के अनुसार, नियमित कनेक्शन पर 230 करोड़ और पहले से कटे हुए कनेक्शन पर 52.50 करोड़ रुपए बकाया हैं। विद्युत छीजत में भी सुधार देखा गया है, जो पिछले वर्ष के 28.75% से घटकर इस वर्ष 27.73% हो गई है।

एईएन रजत जैन ने बताया कि सरकारी विभागों में सबसे अधिक बकाया नगर परिषद और नगरपालिकाओं पर है, जो 16.38 करोड़ रुपए है। अन्य प्रमुख बकायेदार विभागों में स्वास्थ्य विभाग (2.17 करोड़), पीएचईडी (1.79 करोड़), शिक्षा विभाग (1.13 करोड़) और सरपंचों पर एक करोड़ रुपए शामिल हैं।

एक्सईएन विकास शर्मा के मुताबिक, अटल सेवा केंद्रों पर 19 लाख, पंचायत समितियों पर 10 लाख, पुलिस विभाग पर 6 लाख और कृषि विभाग पर 4 लाख रुपए बकाया हैं। विद्युत निगम ने बकाया वसूली के लिए विशेष अभियान शुरू किया है और विभागीय अधिकारियों की बैठक कर वसूली के निर्देश दिए गए हैं।

Author: JITESH PRAJAPAT

Leave a Comment

Ads
Live
Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर