उदयपुर। जिले में कार सवार चार युवकों ने लिफ्ट देने के बहाने महिला (40) को अगवा किया। फिर चलती कार में उसके साथ गैंगरेप किया और सरिए से मारपीट भी की। इसके बाद आरोपी सुनसान जगह पर महिला को फेंककर फरार हो गए।
मामला प्रतापनगर थाना इलाके का बुधवार रात करीब 9 बजे का है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने महिला को अस्पताल पहुंचाया। पुलिस ने गैंगरेप, अपहरण और मारपीट का मामला दर्ज किया है।