Explore

Search

March 15, 2025 12:00 am


स्कूल जा रहे बच्चे को ट्रैक्टर-ट्रॉली ने कुचला : सिर के ऊपर से निकला पहिया, मौके पर मौत; परिजनों ने शव रखकर लगाया जाम

Picture of Pankaj Garg

Pankaj Garg

सच्ची निष्पक्ष सटीक व निडर खबरों के लिए हमेशा प्रयासरत नमस्ते राजस्थान

भरतपुर। भरतपुर के बयाना में एक तेज रफ्तार ट्रैक्टर-ट्रॉली ने स्कूल जा रहे 14 साल के बच्चे को कुचल दिया। ट्रैक्टर-ट्रॉली का पहिया सिर के ऊपर से निकल गया, जिससे बच्चे की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद आसपास के लोगों ने ट्रैक्टर-ट्रॉली ड्राइवर को पकड़ने की कोशिश की, लेकिन ड्राइवर खेतों की तरफ भाग कर फरार हो गया। वहीं हादसे के बाद परिजनों का गुस्सा फूट पड़ा और उन्होंने शव को सड़क पर शव रखकर प्रदर्शन करते हुए जाम लगा दिया। घटना गांव पुराबाई खेड़ा में शुक्रवार सुबह 8.30 बजे की है।

9वीं कक्षा का छात्र का मृतक

रुदावल थाना प्रभारी बालकृष्ण ने बताया कि सादपुरा गांव निवासी पप्पन (14) पुत्र बबलू भड़भूजा अपने बड़े भाई आकाश के साथ घर से ढाई किलोमीटर दूर स्थित प्राइवेट स्कूल में पढ़ने के लिए जा रहा था। पप्पन 9वीं कक्षा का छात्र था। स्कूल जाते समय पत्थरों से लदी एक तेज रफ्तार ट्रैक्टर-ट्रॉली ने उसे टक्कर मार दी और जिससे ट्रॉली का पहिया पप्पन के सिर के ऊपर से निकल गया। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

ग्रामीण बोले- शिकायतों के बाद भी नहीं हुई कार्रवाई

वहीं घटना से आक्रोशित ग्रामीणों और परिजनों ने बच्चे के शव को सड़क पर रखकर जाम लगा दिया। आरोपी ड्राइवर के खिलाफ कड़ी कार्रवाई और परिजनों को उचित मुआवजा देने की मांग कर रहे है। ग्रामीणों का कहना है कि वे लंबे समय से पत्थर लदी ट्रैक्टर-ट्रॉलियों की तेज रफ्तार के खिलाफ शिकायत करते रहे हैं, लेकिन प्रशासन ने कोई ठोस कदम नहीं उठाया।

प्रशासन परिजनों को समझाइश में जुटा

वहीं घटना की सूचना मिलने पर रुदावल थाना प्रभारी बालकृष्ण और खेरिया मोड़ चौकी प्रभारी घनश्याम पोसवाल और तहसीलदार अंकुर जैन मौके पर पहुंचे और परिजनों और ग्रामीणों को समझाइश कर जाम खुलवाने की कोशिश कर रहे है। प्रशासन ने आश्वासन दिया है कि आरोपी चालक के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी, लेकिन ग्रामीणों ने शव उठाने से इनकार कर दिया हैं।

बता दें कि पप्पन 3 भाइयों में सबसे छोटा था। पप्पन के पिता बबलू दिहाड़ी मजदूरी करने उत्तरप्रदेश के गोवर्धन गए हुए थे। जो अभी तक घटनास्थल पर नहीं पहुंचे है। वहीं पप्पन की मां खेतों में मिर्च तोड़ने की मजदूरी करने गई थी। जो घटना के करीब डेढ़ घंटे बाद मौके पर पहुंची है।

Author: JITESH PRAJAPAT

Leave a Comment

Ads
Live
Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर