आबूरोड। 5 साल के मासूम की 100 फीट गहरे कुएं में गिरने से मौत हो गई। मामला आबूरोड़ सदर थाना क्षेत्र के डेरना का है। जहां रात 10:30 बजे 5 साल का मासूम खेलते खेलते कुएं में गिर गया।मामले को लेकर सदर थाना अधिकारी दर्शन सिंह ने बताया-गुरुवार रात पौने 11 बजे सूचना मिली कि थाना से 12 किलोमीटर दूर डेरना गांव के खेत में कुएं में राहुल उर्फ रवि (5) पुत्र मोतीराम गिर गया है। परिवार खेत पर मकान बनाकर रहता है। सूचना पर पुलिस की टीम के साथ प्रशासनिक अमला मौके पर पहुंचा। इनमें सदर थानाधिकारी दर्शन सिंह , पिंडवाड़ा सीओ भवरलाल चौधरी, आबूरोड तहसीलदार मंगलाराम मीणा और रीको थानाधिकारी लक्ष्मणसिंह शामिल थे।
माउंट आबू से पहुंचा बचाव दल
दर्शन सिंह ने बताया-माउंट आबू नगर पालिका के आपदा दल को सूचना दी गई। जिस पर आपदा दल की टीम रात 12:15 पर गांव में पहुंची और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया। 2 घंटे के रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद बच्चे को बाहर निकाला जा सका। जहां उसे आबूरोड अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
सदर थाना अधिकारी दर्शन सिंह ने बताया-परिजनों की रिपोर्ट मिलने बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। शव को अस्पताल की मॉर्च्युरी में रखवा दिया है।