Explore

Search

March 15, 2025 10:37 am


बंबोरी ग्राम पंचायत सरपंच उपचुनाव : दो महिला प्रत्याशियों के बीच मुकाबला, एक मतदान केंद्र पर खराब ईवीएम बदली

Picture of Pankaj Garg

Pankaj Garg

सच्ची निष्पक्ष सटीक व निडर खबरों के लिए हमेशा प्रयासरत नमस्ते राजस्थान

प्रतापगढ़। छोटीसादड़ी के बंबोरी ग्राम पंचायत में सरपंच पद के लिए उपचुनाव का मतदान सुबह 8 बजे से शुरू हो गया। इस उपचुनाव में कुल 3,179 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर रहे हैं। चुनाव में देऊ बाई मीणा और कमला बाई मीणा के बीच सीधा मुकाबला है।

मतदान के लिए कुल चार केंद्र बनाए गए हैं। एक मतदान केंद्र पर ईवीएम में तकनीकी खराबी आने से मतदान प्रक्रिया में कुछ देर के लिए बाधा आई। प्रशासन ने तुरंत कार्रवाई करते हुए खराब मशीन को बदल दिया, जिसके बाद मतदान प्रक्रिया सुचारू रूप से शुरू हो गई।

शांतिपूर्ण और निष्पक्ष मतदान के लिए पुलिस प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद है। एडिशनल एसपी गोपाल लाल हिंडोनिया ने सभी मतदान केंद्रों का दौरा कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। तहसीलदार राजकुमार सारेल के अनुसार, मतदान प्रक्रिया शांतिपूर्ण तरीके से चल रही है।

यह उपचुनाव पूर्व सरपंच भूरी बाई मीणा के बीमारी के कारण निधन हो जाने के चलते कराया जा रहा है। प्रशासन की ओर से मतदाताओं को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो, इसके लिए पूरी सतर्कता बरती जा रही है।

Author: JITESH PRAJAPAT

Leave a Comment

Ads
Live
Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर