Explore

Search

July 7, 2025 3:33 am


किडनेपिंग,मारपीट,लूट करने वाली गैंग गिरफ्तार : लोग सोशल मीडिया पर अश्लील विज्ञापन देख कर करते सम्पर्क,झांसे में आने वाले के साथ करते मारपीट,लूटपाट,होटल संचालक गिरफ्तार

Picture of Pankaj Garg

Pankaj Garg

सच्ची निष्पक्ष सटीक व निडर खबरों के लिए हमेशा प्रयासरत नमस्ते राजस्थान

जयपुर। जिले के विद्याधर नगर थाना पुलिस ने एक शातिर गैंग का खुलासा करते हुए गैंग के 5 युवक और एक लड़की को गिरफ्तार किया हैं। ये बदमाश सोशल मीडिया पर लड़कियों की जानकारी सांझा करते जो लोग इन के चंगुल में फंसता उसका ये लोग अपहरण कर उसे बंधक बनाते और उस के साथ मारपीट कर लूटपाट करते। इस वारदात में शामिल 200 फीट बाइपास स्थित होटल ब्लैक रॉक का संचालक को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया हैं।

जयपुर पुलिस कमिश्नर बीजू जॉर्ज जोसफ ने बताया कि विद्याधरनगर जयपुर निवासी पीडित ने 8 फरवरी को एक दर्ज करवाई की 7 फरवरी को 1बजे वह मोबाईल फोन के गुगल एप्पस पर शादी के लिए लडकी सर्च कर रहा था। इस दौरान उसे एक विज्ञापन मिला। जिस पर क्लिक करने पर उसके पास एक वाटसअप पर फोन आया। जिस में दोनों के बीच युवती की फोटो एक्सचेंज हुई जिस पर पीड़ित ऑटो से विवेक विहार मेट्रो स्टेशन पहुंचा। वहां पर पहले से मौजूद एक कार में कुछ युवक बैठे थे जो आरोपी को जबरन होटल ब्लैक रॉक लेकर गए। जहां पर बदमाशों ने उस के साथ मारपीट शुरू कर दी। मौके पर फोटो में दिखाई गई लड़की भी मौजूद थी। बदमाशों ने पीड़ित को कहा कि अगर उस ने पैसा नहीं दिया तो यह लड़की उस के खिलाफ दुष्कर्म का केस दर्ज करा देगी। पीड़ित ने जब पैसा होने से मना किया तो आरोपियों ने उस के एक पैर में चाकू घुसा दिया। जिस के बाद पीड़ित ने अपना फोन लॉक नम्बर बदमाशो को बताया कि। बदमाशों ने पासवर्ड पता होन के बाद तीन अलग अलग लोगों के बैंक खातों मे जरिये यूपीआई आईडी करीब 90 हजार रुपए का ट्राजेक्शन किया। जिस के बाद बदमाशों ने उसे डरा धमका कर लूटपाट करके बोले की यह बात किसी को मत बताना नहीं तो तेरा वो हाल करेंगे की चलने फिरने लायक भी नहीं बचेगा। जिस के बाद पीड़ित बेहोश हो गया जिसे बाद में बदमाश सिनेस्टार के पास पटकर कर चले गए। पीड़ित जब होश आया तो वह थाने पहुंचा और शिकायत दी जिस पर तत्काल प्रभाव से एक टीम बनाई गई। टीम ने तत्काल प्रभाव से होटल पर रेड की और बदमाशों को गिरफ्तार किया।

अलवर की यह गैंग ऐसे करती है वारदात

विद्याधर नगर थाना पुलिस की गिरफ्त में आए सभी बदमाश अलवर जिले के रहने वाले है। जो अपने साथ एक अनाथ महिला साथी को रखते हैं। ये लोग किसी होटल संचालक से जान पहचान करके होटलों में रूकते है। बदमाश ऑन लाईन प्लेटफार्म गुगल, यूटयूब, फेसबुक, इस्टाग्राम पर आमजन को अपनी चंगुल में फंसाने एव डरा धमका कर लूटपाट करने हेतु महिला सम्बधी रिस्तों की जानकारी देने वाले विभिन्न लिंक अपडेट रखते है। जिसको ऑपरेट करने पर बदमाशों का मोबाईल नम्बर सामने आता हैं। बदमाश उनकी साईट आपरेट करने वाले व्यक्ति से जरिये फोन सम्पर्क करते है एवं आमजन की फरमाईश पूरी करने का झांसा देकर उनको अपने इच्छित स्थान पर बुलाते है एव उसका अपहरण करके लेकर जाते है अपनी साथी महिला से बातचीत करवाते है एवं पीडित को डरा धमका, बलात्कार जैसी संगीन प्रकरण मे गिरफ्तार कराने और बदनामी का डर दिखा कर पैसा लूटते हैं।

इन की पुलिस ने मौके पर से की गिरफ्तारी

कलीमुनिशा उर्फ निशा पुत्री अकबर मुल्ला उम्र 23 साल निवासी गॉव बलरामपुर शहर जिला गौडा उतरप्रदेश हाल गली नम्बर 03 छलेरा सोम बाजार सैक्टर 44 नोयडा उतरप्रदेश

संदीप कुमार पुत्र शेरसिंह उम्र 32 साल गाँव नारखेडा पुलिस थाना मुण्डावर जिला खेरथल तिजारा राजस्थान

शाहिल कुमार शर्मा पुत्र नवनीत कुमार शर्मा उम्र 24 साल निवासी वार्ड नम्बर-09 विजय मील के पास पुलिस थाना खैरथल तहसील तिजारा जिला खेरथल राजस्थान

अनुप यादव पुत्र अशोक कुमार उम्र 27 साल निवासी गाव आन्नदपुर पुलिस थाना माण्डन तहसील नीमराना जिला कोटपुतली बहरोड राजस्थान

ललीत यादव पुत्र धनपत सिंह उम्र 21 साल निवासी गाव कालूका पुलिस थाना मुण्डावर जिला खेरथल तिजारा राजस्थान

राहूल चौधरी पुत्र बाबुलाल जाट उम्र 25 साल निवासी मकान नम्बर-2बी गौतम पथ रामनगर पुलिस थाना सोडाला जयपुर

 

Author: JITESH PRAJAPAT

Leave a Comment

Ads
Live
Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर