धौलपुर। जिले के निहालगंज थाना क्षेत्र के कायस्थपाड़ा मोहल्ले में एक युवक ने घर में फंदा लगाकर सुसाइड कर लिया। पत्नी की मौत होने के कारण हेमंत कुछ वर्षों से मानसिक तनाव से जूझ रहा था। उसकी दोनों बेटियां नाना-नानी के घर रहती हैं।
पड़ोसियों के मुताबिक हेमंत मिश्रा (44) पुत्र रामरतन मिश्रा प्राइवेट नौकरी करता था और अकेला रहते था। उनकी दोनों बेटियां नाना-नानी के घर रहती हैं। शनिवार को जब पड़ोसियों ने उसे फंदे पर लटका देखा तो तुरंत पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर उन्हें जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने मृतक के परिजनों को सूचित कर दिया है। परिजनों के आने के बाद शव का पोस्टमॉर्टम कराया जाएगा। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।