झुंझुनूं। जिले में भारतीय सेना की महत्वपूर्ण इकाई सिग्नल कोर का शनिवार को 115 वां स्थापना दिवस मनाया गया। पूर्व सैनिकों ने शहीद स्मारक पर पुष्प अर्पित कर शहीदों को श्रद्धांजलि दी। इस मौके पर सांस्कृतिक कार्यक्रम भी हुआ। स्थापना दिवस समारोह में शेखावाटी के तमाम पूर्व सैनिकों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और सिग्नल कोर की गौरवशाली परंपरा को याद किया।
पूर्व सैनिक बलबीर सिंह भैड़ा ने कहा कि 15 फरवरी 1911 को स्थापित हुई थी। सिग्नल कोर भारतीय सेना के संचार और सूचना तंत्र की रीढ़ मानी जाती है। यह कोर सेना के संचालन और युद्धक रणनीति में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है। कार्यक्रम के दौरान पूर्व सैनिकों ने सिग्नल कोर के योगदान पर प्रकाश डाला और वर्तमान पीढ़ी को राष्ट्रसेवा के प्रति प्रेरित किया। सेवानिवृति जवानों ने पोस्टिंग के दौरान के बाते साझा की। इस मौके पर विशेष सम्मान समारोह भी आयोजित किया गया। जिसमें वीर सैनिकों की बहादुरी और सेवा को सराहा गया और उनका सम्मान किया गया। इस दौरान शेखावाटी के अनेक सैनिक मौजूद रहे।