जोधपुर। बैंककर्मी अपनी मांगों को लेकर लम्बे आंदोलन की राह पर उतर आए हैं। संयोजक राजन गहलोत ने बताया कि यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियंस के आवाह्न पर 24 और 25 मार्च को सभी बैंकों के अधिकारी एवं कर्मचारी देशव्यापी हड़ताल पर रहेंगे। आन्दोलन का आगाज करते हुए बैंककर्मियों ने कल यूको बैंक ज़ोनल ऑफिस पर विरोध प्रदर्शन किया। कार्यक्रम की संयुक्त अध्यक्षता जगदीश बेनीवाल एवं राजेश परिहार ने की। राजेश गहलोत ने बताया कि आन्दोलन को आगे बढ़ाते हुए 3 मार्च को लोकसभा के सामने धरना दिया जाएगा। हनुमान विश्नोई ने बताया कि हमारी मांगों को लेकर निरंतर कई कैंपेन चलाए जाएंगे जैसे सोशल मीडिया, बेज वियरिंग, पोस्टर कैंपेन, रैली, जिला मुख्यालय पर धरना आदि। ओंकार टाक ने बताया कि सप्ताह में पांच कार्यदिवस, पर्याप्त स्टॉफ भर्ती, रियायती दर पर दी जाने वाली सुविधाओं पर टैक्स बैंक द्वारा वहन करना, केंदीय कर्मचारियों की तर्ज पर बैंककर्मियों की भी ग्रेच्युटी राशि 20 लाख से बढ़ाकर 25 लाख की जाए, आउटसोर्सिंग बंद करना आदि मुख्य मांगे हैं। सभा को सम्पत देवड़ा, प्रमिला चौधरी, प्रवीण सिंह, नरपत गहलोत, सचिन, राजेश सोलंकी, प्रवीण भाटी, मुकेश बोयत, राकेश सोलंकी, जय कच्छवाह, पंकज सैनी आदि ने संबोधित करते हुए कर्मचारियों से आगे आने वाले आन्दोलन कार्यक्रमों को सफल बनाने की अपील की।

लेटेस्ट न्यूज़
आयुर्वेद वि वि के पूर्व कुलपति प्रो. बनवारी लाल गौड़ को मिला लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड
March 18, 2025
5:13 pm

बैंकों में रहेगी 24 और 25 मार्च की हड़ताल; सप्ताह में पांच कार्य दिवस तथा नई भर्ती की मांग को लेकर किया गया विरोध प्रदर्शन


Pankaj Garg
सच्ची निष्पक्ष सटीक व निडर खबरों के लिए हमेशा प्रयासरत नमस्ते राजस्थान