Explore

Search

March 23, 2025 7:02 am


लेटेस्ट न्यूज़

शहरी आयुष्मान आरोग्य मन्दिर जनता क्लीनिक का विधायक साँखला ने किया शुभारंभ

Picture of Pankaj Garg

Pankaj Garg

सच्ची निष्पक्ष सटीक व निडर खबरों के लिए हमेशा प्रयासरत नमस्ते राजस्थान

भीलवाड़ा। जिले के गुलाबपुरा शहर के वार्ड नं 04 में शहरी आयुष्मान आरोग्य मन्दिर जनता क्लीनिक का शुभारंभ मुख्य अतिथि लोकप्रिय विधायक जब्बरसिंह साँखला ने फ़ीता काट के किया,  वार्ड नंबर 4 में लोकप्रिय विधायक जब्बरसिंह सांखला के पहुंचने पर वार्डवासियों ने ढोल नगाड़ों के साथ भव्य स्वागत किया एवं जब्बरसिंह सांखला जिंदाबाद के नारे लगाएं वार्ड की जनता ने जनता क्लिनिक खुलवाने एवम गुलाबपुरा के विकास कार्यों में जनता के एक जनसेवक के रूप में सदैव खड़े रहने वाले विधायक सांखला को धन्यवाद दिया गुलाबपुरा नगर पालिका क्षेत्र के वार्ड नंबर 4 महेश कॉलोनी में संचालित जनता क्लीनिक में प्राथमिक उपचार की 21  तरह की दवाईयां का मुफ़्त में मिलेगी, जहां पर चिकित्सक एवं नर्सेज सहित चिकित्सा विभाग के स्टाफ प्रतिदिन सेवा देने से जनता को लाभ मिलेगा।

विधायक सांखला संबोधित करते हुए सरकार की जनकल्यांकारी योजनाओं के बारे मे बताया एवम् चिकित्सा विभाग के सीएमएच्ओ सीपी गोस्वामी से गुलाबपुरा में सोनोग्राफ़ी की सुविधा दो दिन की जगह तीन दिन करवाने की घोषणा करवाई, गुलाबपुरा शहर की जनता को सोनोग्राफी के रूप में अब 3 दिन सुविधा मिलेगी विधायक सांखला ने गुलाबपुरा में आने वाले बजट में भी कई सौग़ात देने की घोषणा की समाजसेवी विनोद कुमार त्रिपाठी ने स्वागत उद्बोधन प्रदान कर विधायक जब्बरसिंह सांखला का इस वार्ड में जनता क्लिनिक खुलवाने के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया उद्घाटन कार्यक्रम के बाद क्षेत्र के कई लोगों ने चिकित्सक को अपनी बीमारियों के बारे में चेकअप कराकर दवाइयां ली।

इस मौके पर भाजपा नगर अध्यक्ष इंद्रचन्द चपलोत , तहसीलदार रणवीर सिंह, सीएमएचओ डॉ सीपी गोस्वामी, बीसीएमएचओ डॉक्टर सौरभ गुप्ता,गुलाबपुरा सीएचसी चिकित्सा प्रभारी डॉक्टर विजयसिंह राठौड़,पूर्व प्रधान कन्हैया लाल वैष्णव,भाजपा ओबीसी जिला मंत्री महेंद्र सिंह चुंडावत,युवा मोर्चा जिला मंत्री पीयूष मेवाड़ा,लड्डू बना रूपाहेली,फ़लामादा सरपंच महिपाल सिंह चुंडावत,महामंत्री मनोज तोषनीवाल,भाजपा उपाध्यक्ष विकास आचार्य,जितेंद्र शर्मा,पार्षद रोहित चौधरी,विजयसिंह पंवार, चंद्रशेखर मेवाड़ा,मनोज सिंह सिसोदिया,कृष्ण गोपाल त्रिपाठी,अरिहंत जैन,तेजेन्द्र सिंह  खंगारोत,गोपाल सिंह,रविशंकर, गोपाल गोस्वामी,शिवराज, सुरेंद्र सिंह,रामावतार,सत्यनारायण तिवाड़ी,कमलेश आमेटा,भँवर गोस्वामी,बाल जोशी,अंकित शर्मा, प्रमोद आचार्य,अनिल साहू भँवर वैष्णव सहित वार्डवासी एवम महिलाएं उपस्थित थी अंत में स्थानीय वार्ड पार्षद प्रियंका कृष्णगोपाल त्रिपाठी ने सभी का धन्यवाद एवं आभार ज्ञापित किया।

Author: JITESH PRAJAPAT

Leave a Comment

Ads
Live
Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर