उदयपुर। जिले में सीआईडी सीबी में तैनात पुलिस अधिकारी हरेंद्र सिंह सोदा (48) के खिलाफ युवती से रेप करने का मुकदमा दर्ज किया गया है। पीड़ित युवती (36) असिस्टेंट प्रोफेसर थी। हरेंद्र सिंह उदयपुर में भी सीआई रह चुके हैं। इसके बाद इनका तबादला डूंगरपुर हो गया था। वहां से फिर सीआईडी उदयपुर में आ गए हैं। आरोप है कि हरेंद्र सिंह ने युवती को शादी का झांसा देकर उसके साथ कई बार शारीरिक संबंध बनाए गए। डीजीपी के हस्तक्षेप के बाद उदयपुर के बड़गांव थाने में रिपोर्ट लिखी गई है। उधर, आरोपी पुलिस अधिकारी ने खुद पर लगे आरोपों को निराधार बताया है।
अश्लील वीडियो वायरल करने की धमकी दी
रिपोर्ट में युवती ने लिखा है- पुलिस अधिकारी रिपोर्ट की बात कहने पर कहता था कि मेरा बाल बांका नहीं होगा। थाने में एफआईआर तक दर्ज नहीं की गई। ऐसे में मैं जनवरी में जयपुर में जाकर डीजीपी के सामने पेश हुई। वहां आईजी रैंक के अधिकारी ने पीड़ा सुनी और बड़गांव थाना पुलिस को मुकदमा दर्ज करने के आदेश दिए। मामले की जांच डीएसपी कैलाश चन्द्र को सौंपी गई है।
युवती ने कहा- मिलने के लिए दबाव बनाता था
युवती ने शिकायत में कहा- सीआई हरेन्द्र सिंह मिलने के लिए दबाव बनाता था। मिलने नहीं आने पर उसके साथ की फोटो-वीडियो और चैट सार्वजनिक करने की धमकी देता था। कहता था, अगर मेरे खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाएगी तो उससे बाल बांका नहीं होगा। इसी डर के कारण काफी समय तक पुलिस में रिपोर्ट नहीं दी। जब रिपोर्ट दी तो उसकी सुनवाई नहीं की गई। पीड़ित युवती ने इस संबंध में राजस्थान मानवाधिकार आयोग, राजस्थान एससी-एसटी आयोग और राज्य महिला आयोग में भी शिकायत की है।
साल 2015 में फेसबुक पर हुई थी दोस्ती
रिपोर्ट में बताया- साल 2015 में फेसबुक पर सीआई हरेन्द्र सिंह सोदा से पहचान हुई थी। दोनों की दोस्ती हो गई। सीआई ने खुद को तलाकशुदा बताया। मैं सहायक आचार्य (असिस्टेंट प्रोफेसर) थी। सीआई ने मिलने के लिए भूपालपुरा थाने बुलाया। बाद में सीआई ने खुद की गाड़ी में छोड़ने की जिद की। इसके बाद वह लगातार फोन करता रहा। इसी बीच, उसने अपने खास दोस्त सीआई गोवर्धन सिंह से मिलवाया। मार्च 2019 में सीआई ने कोटा ट्रांसफर होना बताकर मिलने बुलाया। फिर प्रतापनगर (उदयपुर) स्थित एक फार्म हाउस में ले जाकर शादी का प्रस्ताव रखा। फिर मेरे साथ शारीरिक संबंध बनाए। कुछ दिनों बाद उदयपुर के रामा गांव स्थित वेलागढ़ रिसॉर्ट में ले जाकर ज्यादती की और जबरन शराब पिलाई।
आरोपी पुलिस अधिकारी बोला- मेरे खिलाफ झूठा केस दर्ज कराया
आरोपी हरेन्द्र सिंह सोदा ने 17 फरवरी की रात को फोन पर कहा- युवती ने मेरे खिलाफ झूठा मुकदमा दर्ज कराया है। सभी आरोप झूठे हैं। मैंने 21 अक्टूबर 2024 को इसी युवती के खिलाफ सवीना (उदयपुर) थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। इसमें 20 लाख रुपए हड़पने के आरोप लगाए थे। इसके बाद युवती हनीट्रैप के मामले में 36 दिन की जेल में सजा काटकर आई थी। वापस उसने मेरे खिलाफ क्रॉस केस दर्ज कराया है।
25 दिन पहले ही हुआ है ट्रांसफर
पीड़ित युवती अविवाहित है और सीआई विवाहित है। उनके एक बेटी है। सीआई वर्तमान में उदयपुर में सीआईडी सीबी में कार्यरत हैं। करीब 25 दिन पहले इनका ट्रांसफर डूंगरपुर से उदयपुर हुआ था। इससे पहले ये उदयपुर में भूपालपुरा और सुखेर आदि थाने में तैनात रह चुके हैं।