कोटा। सिमलिया के गढ़ेपान स्थित सीएफसीएल में गैस रिसाव की घटना के बाद चिकित्सा विभाग की टीमें आस-पास के गांवों में जाकर सर्वे कर रही है। चिकित्सा विभाग की 10 टीमों ने सोमवार को 5 गांवों में 770 घरों का सर्वे कियर, जिनमें 7 नए रोगी चिह्नित किए। अब तक कुल 28 रोगी मिले है।
बीसीएमओ डॉ. राजेश सामर ने बताया- 15 फरवरी की घटना के बाद सीएमएचओ, डिप्टी सीएमएचओ एपिडेमियोलॉजिस्ट लगातार मॉनिटरिंग कर रहे है। चिकित्सा विभाग की टीमों ने सोमवार को पाछड़ा में 57,पाछड़ा की झोपड़िया में 105, गढ़ेपान की झोपड़िया में 80,बल्लभपुरा में 191,रुग्गी में 81 व गढ़ेपान में 256 घरों का सर्वे किया। साथ ही गढ़ेपान स्कूल में 77 स्कूली बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण किया। दो बच्चों में सिर दर्द, सांस लेने में दिक्कत, आंखों में जलन जैसे लक्षण मिले। बच्चों को दवा देकर रेस्ट करने के निर्देश दिए है। मेडिकल टीमें हर 3 घंटे में फॉलोअप ले रही है।