जैसलमेर। जिले में कोतवाली थाना पुलिस ने गफूर भट्टा इलाके में एक घर में घुसकर मारपीट करने के मामले में वांटेड अपराधी को कोतवाली पुलिस ने प्रोडक्शन वारंट पर गिरफ्तार किया। गिरफ्तार किए गए चन्द्रवीर सिंह (25) निवासी पिथला से पुलिस जांच कर पूछताछ कर रही है। अपराधी चंद्रवीर सिंह और 3 अन्य पर एक दलित युवक के साथ तलवार से हमला कर पैर तोड़ने आदि के गंभीर आरोप है। एसएचओ कोतवाली प्रेमदान रतनू ने बताया कि अपराधी से इस मामले को लेकर लगातार पूछताछ की जा रही है।
घर में घुसकर किया था हमला
गौरतलब है कि 15 जनवरी को छीतरराम वाल्मीकि निवासी नागौर, हाल निवासी गफूर भट्टा ने पुलिस थाना कोतवाली में शिकायत दी। रिपोर्ट में उसने बताया कि- मेरा छोटा बेटा यशपाल मेरे घर से करीब 200 मीटर दूर अलग अपने परिवार के साथ निवास करता है। 14 जनवरी को रात करीब 9.30 बजे चन्द्रवीर सिंह निवासी पिथला और अन्य 3 लोग शराब के नशे में धुत होकर मेरे बेटे यशपाल के घर के बाहर आए और गाली गलौच कर जाति सूचक शब्दों से अपमानित करने लगे।
तलवार से तोड़े थे पैर
इसके साथ ही घर का दरवाजा तोड़ दिया और तलवार लेकर अन्दर घुस गए। वे सभी मेरे बेटे यशपाल के साथ मारपीट करने लगे। चन्द्रवीर सिंह ने तलवार से यशपाल के पैर पर वार किया, इससे यशपाल के दोनों पैर टूट गए। अन्य हमलावरों ने यशपाल पर लोहे के सरिये से सिर व कंधों पर वार किया, जिससे उसके सिर पर व कंधे पर गंभीर चोटें आई। इस दौरान यशपाल की पत्नी ने बीच बचाव किया, तो उसके साथ भी मारपीट की गई।
प्रोडक्शन वारंट पर गिरफ्तार किया
घटना की गंभीरता को देखते हुए जिला पुलिस अधीक्षक, जैसलमेर सुधीर चौधरी के निर्देशन में, जांच अधिकारी अमरसिंह आरपीएस एससी एसटी प्रकोष्ठ, जैसलमेर द्वारा घटना में वांटेड चन्द्रवीर सिंह पुत्र नरपतसिंह निवासी पिथला को प्रोडक्शन वारंट प्राप्त कर गिरफ्तार किया। घटना को लेकर अपराधी से पूछताछ व जांच जारी है।