Explore

Search

August 2, 2025 10:07 pm


स्पीकर वासुदेव देवनानी बोले : कल बजट के अलावा किसी भी मुद्दे पर कोई चर्चा नहीं होगी

Picture of Pankaj Garg

Pankaj Garg

सच्ची निष्पक्ष सटीक व निडर खबरों के लिए हमेशा प्रयासरत नमस्ते राजस्थान

कोटा विधानसभा स्पीकर वासुदेव देवनानी आज निजी काम से कोटा पहुंचे। सर्किट हाउस में भाजपा शहर अध्यक्ष राकेश जैन की अगुवाई में कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत किया। मीडिया से बातचीत में वासुदेव देवनानी ने कहा निजी काम व शादी में शामिल होने कोटा आया हूं। इस बहाने कार्यकर्ताओ से मिलना हो जाता है। देवनानी ने कहा कि कल बजट आने वाला है। 11 बजे वित्त मंत्री बजट पेश करेंगी। पिछली बार पक्ष व विपक्ष दोनों में अवरोध हो गया था। इस बार दो दिन पहले ही सारे पार्टियों के नेताओं को बुलाया, चर्चा की। समस्या के समाधान करने का प्रयास किया। मुझे पूरी उम्मीद है, कल बजट सत्र निश्चित रूप से शांतिपूर्वक रहेगा। सभी दलों का सहयोग होगा।

क्योंकि विधानसभा, हमारे 8 करोड़ जनता द्वारा चुने हुए 200 में विधायकों की बीच का होता है। यहां की सहज परंपराएं भी रही है। मेरा प्रयास रहेगा,इसमें लोगों की सार्थक बहस हो। पक्ष विपक्ष दोनों उसमें भाग लें और साथ में सारे मुद्दों पर चर्चा हो। विपक्ष का काम है अपने मुद्दे उठाना और सरकार का काम है जो सही मुद्दे हैं उन पर अपना विषय, दृष्टिकोण प्रस्तुत करना। मुझे नहीं लगता कि कल हंगामा होगा। क्योंकि मेरी जितनी बातचीत हुई है। कल के बाद जो मुद्दा उठाएंगे, सरकार से उसका जवाब देने का आग्रह करेंगे। उन्होंने कहा कि वैसे तो किरोड़ी लाल जी अपना स्पष्टीकरण दे चुके हैं। और साथ में सरकार के गृह राज्य मंत्री भी अपना पक्ष रख चुके हैं। फिर भी विपक्ष अगर शांतिपूर्वक किसी मुद्दे को उठाता है तो सरकार से आग्रह करूंगा कि वो उसका जवाब भी सदन में दें। कल तो बजट के अलावा किसी भी मुद्दे पर कोई चर्चा नहीं होगी।

Author: JITESH PRAJAPAT

Leave a Comment

Ads
Live
Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर