डूंगरपुर। जिले में मंगलवार को नगर परिषद और ट्रैफिक पुलिस ने संयुक्त रूप से बड़ी कार्रवाई करते हुए शहर की सड़कों से अतिक्रमण हटाया। गेपसागर की पाल से लेकर कलेक्ट्री रोड तक चली इस कार्रवाई में अवैध रूप से लगाए गए ठेले, लारियां और सड़क पर रखा व्यापारियों का सामान हटाया गया।
नगर परिषद के सफाई इंस्पेक्टर रामसिंह राजावत और ट्रैफिक इंचार्ज भूपेन्द्र सिंह के नेतृत्व में टीमों ने सुबह से ही अभियान शुरू किया। श्रीनाथजी मंदिर के सामने से पानीपूरी के ठेले, दुकानों का फैला सामान और अवैध रूप से सब्जी बेचने वालों को हटाया गया। स्थायी रूप से रखे सामान को जब्त कर ट्रैक्टर में लादा गया। कार्रवाई के दौरान कई व्यापारियों ने स्वयं ही अपना सामान दुकानों के अंदर रख लिया।
अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई गेपसागर की पाल से शुरू होकर तहसील चौराहा, पंचायत समिति होते हुए कलेक्ट्री तक की गई। प्रशासन ने व्यापारियों को आगे से सड़क पर सामान नहीं रखने की चेतावनी दी है। कार्रवाई के बाद सड़कें पहले से अधिक चौड़ी नजर आने लगीं। प्रशासन की योजना है कि आने वाले दिनों में तहसील चौराहा, पुराना बस स्टैंड, कॉलेज रोड, नया बस स्टैंड और अस्पताल रोड पर भी यह अभियान चलाया जाएगा।
हालांकि, इस कार्रवाई का विरोध भी शुरू हो गया है। ठेला, सब्जी और लारी व्यवसायी कलेक्ट्री पहुंचे और नारेबाजी की। उनका कहना है कि वे दिनभर सड़क पर बैठकर अपने परिवार का भरण-पोषण करते हैं और उन्हें हटाने से उनके सामने आर्थिक संकट खड़ा हो जाएगा।