बांसवाड़ा। कोतवाली थाना क्षेत्र के पिपलोद गांव में सोमवार देर रात को दबंगों ने एक 50 साल के व्यक्ति का अपहरण कर मारपीट की और नदी में डाल दिया। बाद में लोगों ने उसे देखा तो तत्काल एमजी अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई। सूचना पर परिजन अस्पताल पहुंचे और कोतवाली थाना पुलिस का जाब्ता पहुंचा और शव को मोर्चरी में शिफ्ट कराया।
मृतक रकमा पुत्र देवा निवासी पिपलोद के परिजनों ने बताया पिछले कई समय से पीपलवा के कुछ लोगों के खिलाफ विवाद चल रहा था। गत 14 फरवरी को भी मारपीट हुई थी। इसी आक्रोश में सोमवार देर रात को राकमा अपनी दुकान में बैठा तभी तभी पीपलवा से कुछ लोग आए और उसे जबरन उठाकर पीपलवा गांव ले गए, जहां उसके साथ मारपीट कर उसे नदी में फेंक दिया। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंप दिया है और प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। डीएसपी गोपीचंद मीणा ने बताया कि हमें सूचना मिली थी तब अस्पताल पहुंचे, रकमा का वहां इलाज चल रहा था, हमने उसकी बॉडी देखी तो उसके पीठ पर कई गंभीर मारपीट के निशान थे, इलाज के दौरान परिजन चाह रहे थे कि उसे कही दूसरी जगह जाकर इलाज कराए, लेकिन कुछ ही देर में मौत हो गई। सुबह परिजन पोस्टमार्टम के लिए राजी हुए। शव का अंतिम संस्कार कर दिया है। डीएसपी ने बताया कि परिजन कह रहे है कि कोई गबू नाम का युवक दुकान पर से उठा कर ले गए। पुलिस ने नामजद रिपोर्ट दर्ज कर आरोपी की तलाश तेज कर दी है।