अलवर। जिले के मालाखेड़ा थाना क्षेत्र के ग्राम सुमेलकाबास में खेत के आम रास्ते को लेकर दो पक्षों में लाठियां चली। पड़ोसी के घर में घुसकर जमकर एक-दूसरे पर लाठिया बरसाई। जिसमें 5 जनों को चोटें लगी है। पुलिस मामले की जांच में लगी है। घटना सोमवार शाम की है।
लाठी-डंडों से हमला किया
जिला अस्पताल में बुजुर्ग मनीराम ने बताया उनके पड़ोसी जबरन खेत से रास्ता चाहते हैं। एक रास्ता पहले दे चुके हैं। अब खेत के बीच से रास्ता मांगते हैं। जिसको लेकर कोर्ट में भी मामला विचाराधीन है। रंजिश को आगे बढ़ते हुए गोकुल, सांवली, रामावतार, रामकृपाल, अशोक, महेश, मनीष, यादराम, सोनू, उमेश, कपिल, बृजमोहन, काली, मीरा, आशा व मनीषा कई लोग घर में घुस गए और लाठी डंडों से मारपीट की वारदात को अंजाम दिया गया जिसकी घटना सीसी टीवी कैमरे में कैद हो गई। इस घटना में धोली लक्ष्मी रामस्वरूप मनीराम रामफुल घायल हो गए। जिनका इलाज के लिए मालाखेड़ा के अस्पताल में भर्ती कराया गया। गंभीर अवस्था के चलते पांचों घायलों को जिला अस्पताल में रेफर कर दिया गया। फिलहाल घायलों का इलाज जिला अस्पताल में जारी है। झगड़े के बाद पुलिस जांच में लगी है।